पंजाब किंग्स के लिए करो या मरो का मुकाबला, शाहरुख खान की हो सकती है Playing 11 में वापसी
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 में शुक्रवार को पंजाब किंग्स की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स से देखने को मिलेगी. प्लेऑफ की रेस में बने पंजाब किंग्स को यह मुकाबला हर हाल में जीतना ही होगा. पंजाब किंग्स इस महत्वपूर्ण मुकाबले को देखते हुए अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकता है.
केकेआर के खिलाफ मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स को हालांकि तगड़ा झटका लगा है. स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है. गुरुवार रात को ही क्रिस गेल बायो बबल से बाहर निकल गए. क्रिस गेल पिछले मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा थे.
क्रिस गेल के स्थान पर मयंक अग्रवाल की टीम में वापसी हो सकती है. मयंक अग्रवाल चोटिल होने की वजह से पिछला मैच नहीं खेल पाए. मयंक अग्रवाल वापसी करने पर एक बार फिर से ओपनिंग का जिम्मा संभालते हुए नज़र आएंगे.
शाहरुख खान को मिल सकता है मौका
पंजाब किंग्स का मिडिल ऑर्डर बेहद कमजोर नज़र आ रहा है. मयंक अग्रवाल की जगह पिछला मैच खेलने वाले मनदीप सिंह ने प्रभावित नहीं किया. उन्हें इस मैच से बाहर बैठना पड़ सकता है. आईपीएल 14 के दूसरे हाफ में शाहरुख खान को खेलने का मौका नहीं मिला है. शाहरुख खान की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है.
पंजाब किंग्स की गेंदबाजी रवि बिश्वोई के इर्द गिर्द ही धूम रही है. रवि बिश्नोई वापसी करने के बाद कमाल कर रहे हैं और अब तक 9 विकेट हासिल कर चुके हैं. पंजाब की गेंदबाजी में हालांकि कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है.
Playing 11
Punjab Kings: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह/शाहरुख खान, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, हरप्रीत बराड़ और दीपक हूडा.