Wed. May 7th, 2025

प्रदेश की 6 हजार से अधिक पंचायतों में चलेंगी पीपीपी मोड पर बसें

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की संचालक मंडल की बैठक हुई। बैठक में बजट घोषणा के अनुसार 6804 ग्राम पंचायतों में पीपीपी मोड पर परिवहन सेवा, कर्मचारियों के लिए आरजीएचएस स्कीम, सेवानिवृत कर्मचारियों के वेतन, पेंशन और रोजाना होने वाले खर्चों के लिए लोन से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

रोडवेज के वरिष्ठ प्रवक्ता सुधीर भाटी ने बताया कि ग्रामीण परिवहन बस सेवा का विस्तार करते हुए दूर-दराज की गांव-ढाणियों को जोड़ने की योजना पर कार्रवाई करते हुए 6804 ग्राम पंचायतों में पीपीपी मोड पर बस चलाने का निर्णय लिया गया। रोडवेज को 750 करोड का विशेष आर्थिक पैकेज मिलने पर लगभग 5 हजार सेवानिवृत कर्मचारियों को सेवानिवृति परिलाभ का भुगतान हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *