राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की स्कीम में मकान लेने का मौका:बोर्ड प्रशासन ने 4 आवासीय योजनाओं में आवेदन की तारीख 12 अक्टूबर तक बढ़ाई; 30 सितम्बर थी आखिरी डेट
जयपुर राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने मुख्यमंत्री (सीएम) जन आवास योजना के तहत जयपुर और भिवाड़ी शहर में निकाली हाउसिंग स्कीम में आवेदन की आखिरी तारीख को 12 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया। ये स्कीम जयपुर के प्रताप नगर, अलवर के भिवाड़ी शहर में बसी अरावली विहार योजना में मल्टी स्टोरी फ्लैट्स के रूप में विकसित की जाएगी।
हाउसिंग बोर्ड के कमीश्नर पवन अरोड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत जयपुर के प्रताप नगर सेक्टर 8 और सेक्टर 26 तथा अरावली विहार योजना, भिवाडी में आर्थिक दृष्टि से कमजोर (EWS) और निम्न आय वर्ग (LIG) ग्रुप के लिए यह योजना है। इसके अलावा जयपुर के प्रताप नगर सेक्टर 8 में ही स्टूडियो अपार्टमेंट की भी योजना बसाई जाएगी। इन सभी योजनाओं में आवेदन करने की कल 30 सितम्बर लास्ट डेट थी, जिसे अब बोर्ड प्रशासन ने बढ़ाकर 12 अक्टूबर तक कर दिया है।
सीएम आवास योजना में बनेंगे 2398 और स्टूडियो अपार्टमेंट में 270 फ्लैट्स
कमीश्नर ने बताया कि जयपुर में सीएम जन आवास योजना के तहत सेक्टर 8 व 26 में दो प्रोजेक्टों में मल्टी स्टोरी फ्लैट्स बनेंगे। इनमें सेक्टर 26 में EWS केटेगिरी वालों के लिए 726 फ्लैट्स, जिनका सुपर बिल्टअप एरिया 378.42 वर्गफीट होगा। इसी तरह यहां LIG ग्रुप के लिए 620 फ्लैट बनाए जाएंगे। इस फ्लैट का सुपर बिल्टअप एरिया 548.12 वर्गफीट होगा।
इसी तरह सेक्टर 8 प्रताप नगर में EWS के लिए 130 फ्लैट, जिनका सुपर बिल्टअप एरिया 352 वर्गफीट होगा और LIG के लिए 114 फ्लैट बनाए जिनका सुपर बिल्टअप एरिया 550 वर्गफीट होगा। इसी तरह भिवाडी में 808 फ्लैट बनाए जाएंगे। इनमें EWS के लिए 536 और LIG के लिए 272 फ्लैट बनेंगे। प्रताप नगर जयपुर में बनाए जाने वाले स्टूडियो अपार्टमेंट में 270 एक कमरे वाले फ्लैट बनेंगे, जिनका सुपर बिल्टअप एरिया 415 वर्गफीट होगा।