Tue. Apr 29th, 2025

रोनाल्डो ने अंतिम समय में पलटी बाजी, मैनचेस्टर युनाइटेड को चैंपियंस लीग में विलारीयल के खिलाफ दिलाई 2-1 से जीत

सुपरस्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अंतिम समय में गोल दागकर यूएफा चैंपियंस लीग में बुधवार देर रात को विलारीयल के खिलाफ अपनी टीम मैनचेस्टर युनाइटेड को 2-1 से शानदार जीत दिलाई।

इटली के क्लब जुवेंटस से युनाइटेड आए रोनाल्डो ने बता दिया कि वह किसी टीम के लिए क्यों खास हैं और उनके मैदान पर रहते हुए टीम हमेशा जीत की दावेदार रहती है। गोल करने के बाद उन्होंने जीत का जश्न जर्सी उतारकर दर्शकों के अभिवादन का जवाब देते हुए मनाया। चैंपियंस लीग में अपना रिकार्ड 178वां मैच खेल रहे रोनाल्डो ने मैच के इंजुरी समय (90+5वां मिनट) में गोल दागा। इस मैच को देखने के लिए महान फर्राटा धावक उसेन बोल्ट भी स्टेडियम में थे जो लाल और सफेद रंग का युनाइटेड का स्कार्फ गले में डालकर बैठे थे। युनाइटेड ने ग्रुप-एफ में स्विट्जरलैंड की टीम यंग ब्वायज के खिलाफ 1-2 से हार के साथ आगाज किया था।

मैनेजर का दबाव किया कम : इस जीत से रोनाल्डो ने टीम के मैनेजर ओले गनर सोल्सकजेर पर कुछ दबाव कम कर दिया क्योंकि टीम पिछले दो मुकाबले हार गई थी। विलारीयल ने ओले गनर सोल्सकजेर की टीम को पिछले सत्र में यूरोपा लीग फाइनल में पेनाल्टी शूटआउट में हराया था। मैनेजर युनाई एमरी की टीम विलारीयल अच्छी टीम बन चुकी है और इस बार उन्होंने युनाइटेड को उसके घर में परेशान किया और आसानी से जीतने नहीं दिया

युनाइटेड के पास डिफेंस में नहीं थे अहम खिलाड़ी : युनाइटेड के पास इस मैच के लिए हैरी मैगुएर, आरोन वैन बिसाका और ल्यूक शा डिफेंस से गायब थे और चोट के कारण इस मैच में नहीं उतर सके। मैनेजर सोल्सकजेर ने डिओगो डालोट को मैदान पर उतारा था। दोनों टीमें पहले हाफ में एक-दूसरे की ताकत का अंदाजा लगाती रही और दोनों ही टीम कोई गोल नहीं कर पाई। पहला हाफ गोल रहित रहा।

दूसरे हाफ में हुए गोल : दूसरे हाफ में गोल की शुरुआत विलारीयल ने की। विलारीयल के खिलाड़ी पाको अल्केसर ने 53वें मिनट में आर्नुट दानजुमा की मदद से गोल किया। दानजुमा ने बाक्स के अंदर से गेंद पाको की तरफ भेजी जिन्होंने गोल पोस्ट के बायें तरफ से गोल करने में कोई गलती नहीं की। हालांकि विलारीयल की टीम की इस बढ़त को युनाइटेड ने सात मिनट तक कायम रहने दिया और 60वें मिनट में ब्रूनो फर्नाडिज ने गेंद बाक्स के बाहर एलेक्स की तरफ भेजी जिन्होंने अपने बायें पैर से गेंद पर जोर से किक लगाई और गेंद सीधा गोल पोस्ट में पहुंच गई। इसके बाद युनाइटेड के एडिनसन कवानी के पास गोल करने का अच्छा मौका आया लेकिन उनका शाट गोल पोस्ट के ऊपर से चला गया

रोनाल्डो को यलो कार्ड : एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच ड्रा पर खत्म होगा लेकिन इस बीच रोनाल्डो ने गोल करके अपने प्रशंसकों को जश्न मनाने का मौका दे दिया। गोलकीपर के बाक्स की बायीं तरफ जेसी लिंगार्ड से गेंद रोनाल्डो को मिली और इन्होंने दायें पैर से गेंद को सीधा गोल पोस्ट में पहुंचा दिया जिसे मेहमान टीम के खिलाड़ी रोक नहीं पाए। हालांकि इस जीत का जश्न थोड़ा सा कम उस समय हो गया जब रोनाल्डो को अपनी टी-शर्ट को उतारकर दर्शकों की ओर फेंकने के कारण रेफरी द्वारा यलो कार्ड दिखाया गया। इस जीत के बाद युनाइटेड तीन अंक के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि विलारीयल एक अंक बनाकर अंतिम चौथे नंबर पर है।

नंबर गेम –

– 178वां मैच क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने चैंपियंस लीग में खेला। वह चैंपियंस लीग में सर्वाधिक मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने इस मामले में रीयल मैड्रिड के पूर्व खिलाड़ी इकेर कैसिलास (177) को पीछे छोड़ दिया। जावी हर्नाडिज (151) तीसरे और लियोन मेसी (151) चौथे स्थान पर हैं।

– 5 मैचों में रोनाल्डो का इस सत्र में यह पांचवां गोल था। यह चैंपियंस लीग में उनका 136वां गोल था।

चैंपियंस लीग में रोनाल्डो का प्रदर्शन

– 136 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी

– 178 मैच सबसे ज्यादा खेले

– 17 गोल एक सत्र में सबसे ज्यादा बार किए

– 11 मैचों में लगातार गोल करने वाले पहले खिलाड़ी

– 3 खिताबी मुकाबले में गोल करने वाले खिलाड़ी हैं

– 67 गोल नाक आउट दौर में किए और ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं

सेविया ने वोल्फस्बर्ग से ड्रा खेला

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *