ग्राम विकास अधिकारियों ने किया कार्य का बहिष्कार, धरना देकर किया प्रदर्शन
चूरू राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के आह्वान पर 11 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को जिले के ग्राम विकास अधिकारियों ने कार्य बहिष्कार कर पंचायत समिति में धरना देकर विरोध जताया। शाखा अध्यक्ष ओमप्रकाश गौड़ ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है, मगर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रहे है, जिसके कारण उनमें आक्रोश व्याप्त है।
अब जब तक सरकार मांगों को पूरा नहीं करेगी, तब तक असहयोग व कार्य बहिष्कार के साथ ही धरना जारी रहेगा। इस दौरान जिला शाखा प्रतिनिधि बीरबल धारीवाल, मंत्री मनोज मीणा, जनकसिंह शेखावत, विवेक मेहरा, अमित कुमार मीणा, नंदसिंह शेखावत, शायरसिंह, ममता शेखावत, मंजू झाझरिया, आशी सहारण, जगदेव सिंह, भंवर प्रजापत आदि उपस्थित थे।
सुजानगढ़ | राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने असहयोग आंदोलन की कड़ी में शुक्रवार को सामूहिक अवकाश पर जाकर पंचायत समिति मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। ग्राम विकास अधिकारियों ने कहा कि 2 अक्टूबर से शुरु हो रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान सहित किसी भी सरकारी गतिविधि व कार्यों में भाग नहीं लिया जाएगा।
2 अक्टूबर को सत्याग्रह रक्तदान शिविर लगेगा। धरने पर जिला मंत्री जीवणराम नेहरा, ब्लॉक अध्यक्ष नेमीचन्द मेघवाल, मंत्री जुगलकिशोर कालेर, सरदार सिंह कासनिया, गौरव कालेर, रामपाल, सुकेर सिंह महला, बजरंग सिंह, महेन्द्र माटोलिया, सुनीता मीणा, भंवर सिंह शेखावत, भंवरलाल मेघवाल मौजूद थे।
इधर, राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर 2 अक्टूबर से शुरू हो रहे प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान के दौरान कार्य बहिष्कार की घोषणा की। ज्ञापन में लिखा कि सात सूत्री मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण परिषद से जुड़े सभी कर्मचारी कार्य का बहिष्कार करेंगे।
ज्ञापन पर राजस्थान पटवार संघ के तहसील अध्यक्ष, राजस्थान कानूनगो संघ के जिलाध्यक्ष व राजस्थान तहसीलदार सेवा परिषद के सदस्य ने हस्ताक्षर किए।
तारानगर | ग्राम विकास अधिकारी सामूहिक अवकाश पर रहे। इस दाैरान ग्राम विकास अधिकारियों ने पंचायत समिति में धरना दिया। इस मौके पर वेदप्रकाश शर्मा, राजमल कासनिया, सरजीत सिहाग, रवि कुमार, बलवीर गुरड़ा, रामजीलाल सहारण, रामगोपाल शर्मा, किरण शर्मा आदि मौजूद रहे।
सादुलपुर | ग्राम विकास अधिकारियाें ने शुक्रवार को पंचायत समिति मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। उपशाखा मंत्री कुलदीपसिंह राघव ने बताया कि 11 सूत्री मांगों के समर्थन में सामूहिक अवकाश पर रहते हुए ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान’ सहित सभी कार्यों का बहिष्कार कर धरना शुरू किया गया हे।
जिलाध्यक्ष रामनिवास पूनिया की अध्यक्षता में धरने पर अध्यक्ष सत्यवीरसिंह कड़वासरा, हरिपाल, प्रमोदसिंह, किशनलाल नाई, सुनील पूनिया, सुनील कुमार, राकेश गुर्जर, प्रतापसिंह, राजकुमार वर्मा, मोहम्मद एहसान, होशियारसिंह, सचिन शर्मा, सुशीला देवी आदि बैठे।
बीदासर | ग्राम विकास अधिकारियाें ने पंचायत समिति में पेन डाउन हड़ताल रखकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। रूपाराम मेघवाल, गिरधारीलाल सोनी, मदनसिंह, महेंद्र नेहरा, रामप्रताप स्वामी, मुकेश मीणा, रमेश मीणा, दुलाराम भामूं, मदननाथ, लालबहादुर आदि धरने पर बैठे।