ग्रामीण प्रतियोगिता:500 पंचायतों में ओलिंपिक, 12250 रजिस्ट्रेशन हुए
नागौर राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों के माध्यम से ग्राम स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज कर आगे लाने के लिए यह प्रतियोगिता करवाई जा रही है। ओलिंपिक खेल में भाग लेने के लिए नागौर जिले से अब तक 12,250 खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन करा चुके है। इसके लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन आवश्यक है।
इसके लिए खिलाड़ी मोबाइल में आरजीओके प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के लिए करवा सकते है। वहीं वह खिलाड़ी जो अपना ऑफलाइन पंजीयन करवाना चाहते हैं वे संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय में ग्राम विकास अधिकारी से अपना फार्म प्राप्त कर सकते हैं।
ऑफलाइन आवेदन करने वाले खिलाड़ियों को अपना फार्म निर्धारित फॉर्मेट में भरकर ग्राम विकास अधिकारी को ही प्रस्तुत करना होगा। इसके बाद ग्राम विकास अधिकारी द्वारा इनफॉर्मर को,आरजीओके पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
जिला खेल अधिकारी भंवरा राम सियाक ने बताया की ग्रामीण ओलंपिक खेल राज्य खेलों की तर्ज पर ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 6 खेलों में आयोजित की जाएगी। जिसमें कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी खेल में बालक-बालिका एवं खो-खो में बालिका व शूटिंग वॉलीबॉल में बालक वर्ग में आयोजित की जाएगी। नागौर जिले की 500 ग्राम पंचायतों जिले के खिलाड़ी भाग लेंगे।
पंजीयन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक बढ़ाई
राजस्थान ग्रामीण ओलिंपिक खेल 2021 के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव राजू लाल ने इस बारे में पत्र जारी कर दिया है। पत्र में कहा गया है कि युवा मामले एवं खेल विभाग की अध्यक्षता में 28 सितंबर को आयोजित बैठक में राजस्थान ग्रामीण ओलिंपिक खेल के लिए खिलाड़ियों के पंजीयन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक बढ़ाने का फैसला किया गया है।
खिलाड़ी अपना ऑफलाइन पंजीयन भी करा सकते हैं। वहीं सर्वर बिजी होने के कारण कई लोग रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन में है।
एप से कर सकेंगे ओनलाइन रजिस्ट्रेशन
प्रतियोगिताओं में किसी भी उम्र का खिलाड़ी भाग ले सकता है। ग्राम पंचायत स्तर की विजेता टीम ब्लॉक स्तर में भाग लेगी। ब्लॉक स्तर की विजेता टीम जिला स्तर पर भाग लेगी व जिला स्तर की विजेता टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। जिसके लिए खिलाड़ी अपना रेजिस्ट्रेशन। राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल एप को डाउनलोड कर सकते हैं।