जिला अस्पताल:डॉक्टर्स के तबादले, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. मीणा होंगे जिला अस्पताल पीएमओ
बारां चिकित्सा विभाग ने शुक्रवार को तबादले किए हैं। इसमें डिप्टी सीएमएचओ डॉ. राजेंद्र कुमार मीणा को जिला अस्पताल पीएमओ लगाया है। वहीं डॉ. अकबर अली बोहरा को डिप्टी सीएमएचओ बारां लगाया है। डॉ. प्रदीप नागर पैथोलॉजिस्ट को जिला अस्पताल बारां लगाया है।
डॉ. पवन मीना को सीएचसी मिर्जापुर से सीएचसी अटरू, डॉ. मुकुटबिहारी मालव पीडियेट्रिक को शाहाबाद से छबड़ा सीएचसी, डॉ. भूपेंद्र कुमार मीना पीडियेट्रिक को छबड़ा से सीएचसी शाहाबाद लगाया है। उल्लेखनीय है िक इन दिनों मौसमी बीमारियेां के चलते अस्पतालों मंे बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। ग्रामीण अस्पतालों में अब इन तबादलांे से मरीजों को कुछ राहत मिल सकेगी।