Tue. Apr 29th, 2025

जिला परिषद में होगा कार्यक्रम का शुभारम्भ, अभियान के पहले दिन जीनापुर, बोरदा रजवाना, सांकड़ा, टोकसी एवं सुकार लगेंगे शिविर

सवाई माधोपुर प्रशासन गांवों के संग अभियान का शुभारम्भ शनिवार, 2 अक्टूबर से सवाई माधोपुर के जीनापुर, चौथ का बरवाड़ा के रजवाना, बौंली में बोरदा, मलारना डूंगर के सांकड़ा, गंगापुर सिटी के टोकसी एवं बामनवास के सुकार में शिविर आयोजित कर होगा।

जिला प्रभारी सचिव समित शर्मा शनिवार को सवाई माधोपुर दौरे पर रहेंगे। कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने शुक्रवार को दिनभर सम्बंधित एसडीएम, बीडीओ और अन्य विभागीय अधिकारियों से अभियान की तैयारियों का फीडबैक लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर ने बताया कि 4 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के सेलू/गोगोर, मलारना डूंगर के श्यामोली, वजीरपुर के सेवा एवं बामनवास के रिवाली में, 5 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के सूरवाल, बौंली के निमोद राठोद, मलारना डंगर के ऐबरा, गंगापुर सिटी के अमरगढ़ एवं बामनवास के बिचपुरी में, 6 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के फलौदी, चौथ का बरवाड़ा के शिवाड़, मलारना डूगर के मकसूदनपुरा, वजीरपुर के मेडी एवं बामनवास के भांवरा में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

सभी तैयारियां पूरी

प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 का शुभारम्भ 2 अक्टूबर को होगा। सवाई माधोपुर और गंगापुर सिटी में इस दिन नगर परिषद कार्यालयों में उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित कर पट्टे के पात्र लोगों को पट्टा लेने की प्रक्रिया समझाइश की जाएगी। पूर्व में आवेदन कर चुके लोगों को पट्टा वितरण किया जायेगा। 4 और 5 अक्टूबर को दोनों नगरपरिषद क्षेत्रों के वार्ड नम्बर 1 और 2 के लिए सम्बंधित नगर परिषद कार्यालय में कैम्प आयोजित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *