प्रशासन गांवों के संग अभियान:आज से अभियान शुरू होगा, शिविरों में निपटाएंगे काम
बालोतरा राज्य सरकार द्वारा कृषकों एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता की समस्याओं का मौके पर समाधान करने तथा जनोपयोगी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए राज्य में गांधी जयंती 2 अक्टूबर को प्रशासन गांवों के संग अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। एसडीएम नरेश सोनी ने बताया कि जिला कलेक्टर बाड़मेर से प्राप्त निर्देशों की अनुपालना में पंचायत समिति बालोतरा, कल्याणपुर व पाटोदी की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर (नवसृजित ग्राम पंचायतों सहित) शिविरों का संशोधित कार्यक्रम अनुसार शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसमें 22 विभागों द्वारा भाग लिया जाएगा।
उपखंड अधिकारी ने बताया कि शिविर आयोजन के दिन निर्धारित स्थल पर हेल्प डेस्क बनाया गया है। जहां पर ग्रामवासियों के आवेदन प्रपत्र आदि तैयार करने की निशुल्क सहायता व जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। अभियान के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदार सुनिश्चित की जाएगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर के दिव्यांग, निशक्तजन जिन्हें चिकित्सा विभाग से निशक्तता प्रमाण पत्र दिया जाएगा। ऐसे पात्र व्यक्तियों को निशक्तता प्रमाण पत्र व रोडवेज के पास जारी किए जाएंगे। उपखंड अधिकारी ने बताया कि शिविर में ग्राम पंचायत के पात्र भूमिहीन व्यक्तियों को भूमि आवंटन सलाहकार समिति की बैठक आयोजित कर भूमि आवंटन की कार्रवाई की जाण्गी। शिविर के दौरान विभिन्न प्रकार के फार्म भरने हेतु एवं प्रमाण पत्र जारी किए जाने के लिए पर्याप्त संख्या में ई-मित्र कियोस्क को उपस्थित रहने काे निर्देशित किया गया है।