Sun. May 18th, 2025

रतनगढ़ में शूटिंग बॉल टीम के खिलाड़ियों का अभिनंदन किया

रतनगढ़ अहमदाबाद में हुई 39वीं राष्ट्रीय शूटिंग बॉल चैंपियनशिप सब-जूनियर पुरुष वर्ग में उपविजेता रही टीम के खिलाड़ियाें का शुक्रवार काे शहर में पहुंचने पर अभिनंदन किया गया। विधायक अभिनेष महर्षि ने खिलाड़ियों, मैनेजर गोविंद पंवार एवं कोच कुतुबुद्दीन पठान का स्वागत किया।

अहमदाबाद में 28 से 30 सितंबर तक हुई प्रतियाेगिता में राजस्थान का खिताबी मुकाबला पंजाब से हुआ। बारिश के कारण मैच नहीं हाे पाया। इसके बाद मैच के निर्णय के लिए टाॅस किया गया, जिसमें पंजाब की टीम विजेता व राजस्थान की टीम उपविजेता रही। वहीं सब-जूनियर महिला वर्ग में राजस्थान ने प्रथम व जूनियर पुरुष वर्ग में तीसरा स्थान पाया।

जिला शूटिंग बॉल संघ के संरक्षक चतुर्भुज गोस्वामी, सचिव अशोक गौड़, कोषाध्यक्ष रामावतार शर्मा, अर्जुनसिंह फ्रांसा, मिराजुद्दीन पठान, हिम्मतसिंह मालासी, देवीदत्त महर्षि, मनीराम पंवार, सुनील आत्रेय, मनोज सांस्कृत, अशोक आलड़िया, पवन सराफ, महावीर महर्षि, ओमप्रकाश महर्षि, राकेश गहलोत, अजय पंवार आदि माैजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *