सभी का निस्तारण:चौमू में पहले दिन 11, रेनवाल में 21 लोगों को दिए जाएंगे पट्टे
चौमू जिले में राज्य सरकार के आदेश अनुसार मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण करने के उद्देश्य से 2 अक्टूबर से प्रशासन शहरों के संग शिविर आयोजित होंगे। शिविरों के माध्यम से लोगों की कई समस्याओं का समाधान मौके पर ही हो सकेगा। यह शिविर नगरपालिका क्षेत्रों में 31 दिसंबर तक लगाए जाएंगे। शिविरों में पहले दिन शनिवार को चौमू नगरपालिका की ओर से 11, रेनवाल में 21, जोबनेर में 31, सांभरलेक में 20, फुलेरा में 50 लोगों को पट्टे देकर अभियान का शुभारंभ किया जाएगा।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी वर्षा चौधरी ने बताया कि शिविरों में पट्टे बनवाने के लिए अब तक केवल नए 10 ही आवेदन आए हैं। वजह यह है कि नगर पालिका क्षेत्र में केवल 5 वार्ड ही आते हैं, शेष अन्य वार्ड जयपुर विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आते हैं। ईओ चौधरी ने बताया कि करीब 250 पत्रावलियां पहले से पेंडिंग चल रही हैैं, सभी का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोई भी पत्रावली पेंडिंग नहीं रखी जाएगी। शनिवार को पहले दिन 11 पट्टे वितरित किए जाएंगे।
शिविरों में स्टेट ग्रांट एक्ट, खांचा भूमि आवंटन, 69ए के तहत पट्टा, जन्म, मृत्यू व विवाह प्रमाण पत्र, भू उपयोग परिवर्तन, नामांतरण, भवन निर्माण स्वीकृति, सड़क व नाली निर्माण, स्वरोजगार कार्यक्रम स्ट्रीट वेंडर्स ऋण, स्ट्रीट वेंडर्स कार्य एवं प्रमाण पत्र, भूमि संबंधी समस्त कार्य, साफ सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण निवारण, विधवा, वृद्धावस्था, विकलांग, परित्यक्ता पेंशन चालू करना, अनापत्ति प्रमाण पत्र आदि। सहायक प्रशासनिक अधिकारी दीपा सैनी ने बताया कि शिविर के दौरान नगरपालिका अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा उपखंड अधिकारी और विधायक मौजूद रहेंगे।
किशनगढ़-रेनवाल में 1 हजार पट्टे देने का लक्ष्य
किशनगढ़-रेनवाल|प्रशासन शहराें के संग अभियान की शुरूआत आज गांधी जयंती से होगी। पहले दिन शहर की नगरपालिका 21 लोगों को पट्टे जारी करेगी। अधिशाषी अधिकारी सलीम खान ने बताया कि अभियान को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है। सुबह 11.30 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर में राज्य स्तरीय समारोह में उदघाटन करेंगे। समारोह का नगरपालिका सभागार में सीधा प्रसारण से देखा जाएगा।