अलवर, धौलपुर जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनाव के लिए आज से होगा नामांकन; राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना
राजस्थान के अलवर ओर धौलपुर जिलों में पंचायत चुनाव का घमासान सोमवार से शुरू हो गया। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से आज अधिसूचना जारी करने के साथ ही दोनों जिलों में नामांकन भरने का सिलसिला शुरू हाे गया। नामांकन भरने की प्रक्रिया 8 अक्टूबर तक चलेगी। चुनावों में इस बार दोनों जिलों के 72 जिला परिषद सदस्यों और 22 पंचायत समितियों के 504 मेंबर के लिए तीन चरणों में वोटिंग करवाई जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयोग से जारी शेड्यूल के मुताबिक नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से नामांकन पत्र भरने शुरू हो गए, जो दोपहर 3 बजे तक चलेंगे। 8 अक्टूबर तक लगातार हर रोज नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया जारी रहेगी। 7 अक्टूबर को नवरात्रि शुरू होने के दिन भी नामांकन भरे जाएंगे। इसे देखकर उम्मीद की जा रही है कि ज्यादातर नामांकन नवरात्रि के पहले दिन और नामांकन के आखिरी दिन यानी 8 अक्टूबर को सबसे ज्यादा आने की उम्मीद है।
20 अक्टूबर को होगी पहले चरण की वोटिंग
8 अक्टूबर को नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार के पास 11 अक्टूबर तक नाम वापसी का समय रहेगा। इसके बाद उम्मीदवार प्रचार प्रसार में जुट जाएंगे। पहले फेज के लिए वोटिंग 20 अक्टूबर को होगी, जबकि दूसरा फेज की 23 अक्टूबर और तीसरा फेज की 26 अक्टूबर को वोटिंग होगी। वोटिंग का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे तक रहेगा। इस चुनाव में 3641 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे, जिन पर 27 लाख 2 हजार 791 मतदाता वोटिंग करेंगे।
यूं होंगे तीन फेज में चुनाव
पहला फेज : अलवर जिले की कोटकासिम, तिजारा, बहरोड़, नीमराणा, मुंडावर और धौलपुर जिले की धौलपुर और राजाखेड़ा पंचायत समिति।
दूसरा फेज : अलवर जिले की थानागाजी, रैनी, राजगढ़, गोविंदगढ़, लक्ष्मणगढ़, कठूमर और धौलपुर जिले की बाड़ी और सैंपऊ पंचायत समिति।
तीसरा फेज : अलवर की उमरेन, किशनगढ़बास, रामगढ़, मालाखेड़ा, बानसूर और धौलपुर जिले की बसेड़ी, सरमथुरा पंचायत समिति में चुनाव होंगे।