केएल राहुल पंजाब किंग्स के लिए लगातार चार सीजन में 500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने, जमकर चल रहा है उनका बल्ला
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने आइपीएल 2021 के 48वें मैच में आरसीबी के खिलाफ 35 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 2 छक्के व एक चौका लगाया और शाहबाज अहमद ने उन्हें हर्षल पटेल के हाथों कैच आउट करवा दिया। केएल राहुल अपनी इस पारी के दम पर आइपीएल 2021 में 500 रन का आंकड़ा छूने वाले पंजाब किंग्स की तरफ से पहले बल्लेबाज बने। ये पहला मौका नहीं है जब केएल राहुल ने पंजाब के लिए 500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले के तीन सीजन में भी उन्होंने इस टीम के लिए 500 ये उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया है। राहुल ने बेशक अपनी टीम के लिए खूब रन बनाए हैं, लेकिन एक बार फिर से उनकी टीम आरसीबी से हारकर प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो गई। वहीं आरसीबी ने प्लेआफ में जगह बना ली और इससे पहले चेन्नई व दिल्ली भी टाप चार में पहुंच गए थे।
केएल राहुल ने पंजाब किंग्स के लिए बनाया नया रिकार्ड
केएल राहुल ने आरसीबी के खिलाफ 39 रन की पारी के दम पर आइपीएल के 14वें सीजन में 500 का आंकड़ा भी छू लिया। अब वो पंजाब के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने लगातार चार साल इस टीम के लिए 500 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया है। आइपीएल 2021 की बात करें तो केएल राहुल ने अब तक 12 मैचों में 52.80 की औसत से 528 रन बनाए हैं। फिलहाल वो रन बनाने के मामले में भी इस सीजन में नंबर एक पर आ गए हैं
वहीं केएल राहुल के पिछले तीन सीजन की बात करें तो उन्होंने इससे पहले यानी साल 2020 में 14 मैचों में 670 रन बनाए थे तो वहीं 2019 में राहुल के बल्ले से 14 मैचों में 593 रन निकले थे। साल 2018 में उन्होंने 14 मैचों में 659 रन बनाए थे। इस तरह से इस सीजन को लगाकर लगातार चार सत्र में उन्होंने पंजाब के लिए 500 या उससे ज्यादा रन बनाने में सफलता हासिल की और एक रिकार्ड अपने नाम किया क्योंकि अन्य किसी बल्लेबाज ने इस टीम के लिए अब तक ऐसा नहीं किया था। केएल राहुल की आइपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 93 मैचों में कुल 3175 रन बनाए हैं और दो शतक भी लगाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर अब तक का नाबाद 132 रन रहा है।