Sat. Nov 2nd, 2024

कोलकाता Vs हैदराबाद:छठी जीत के साथ प्लेऑफ के करीब पहुंची KKR, दिनेश कार्तिक के IPL में 4 हजार रन पूरे

IPL में रविवार को दिन का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए SRH ने 115/8 का स्कोर बनाया। 116 रनों के टारगेट को कोलकाता ने 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टीम की जीत में शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए।

जीत के साथ ही KKR के 13 मैचों में 12 अंक हो गए हैं और टीम चौथे पायदान पर बरकरार है। कोलकाता प्लेऑफ में क्वालिफाई करने की रेस में फिलहाल सबसे आगे चल रही है। हालांकि, KKR की जीत के साथ पंजाब किंग्स लगभग टॉप-4 की रेस से बाहर हो गई है। कोलकाता के सामने फिलहाल राजस्थान और मुंबई की चुनौती है।

KKR की रही थी धीमी शुरुआत
टारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता की शुरुआत काफी धीमी रही थी। टीम ने अपना पहला विकेट वेंकटेश अय्यर (8) के रूप में सिर्फ 23 के स्कोर पर ही गंवा दिया था।

  • राहुल त्रिपाठी (7) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और उनकी विकेट राशिद खान के खाते में आई।
  • शुभमन गिल ने 51 गेंदों पर (57) रन बनाए। IPL में यह उनका 8वां अर्धशतक रहा।
  • तीसरे विकेट के लिए शुभमन गिल और नीतीश राणा ने 55 रन जोड़े।
  • दिनेश कार्तिक IPL में 4 हजार रन बनाने वाले भारत के 8वें और ओवरऑल 11वें खिलाड़ी बने।

हैदराबाद ने फिर किया निराश
पहले खेलते हुए हैदराबाद की खराब शुरुआत देखने को मिली और पारी की दूसरी ही गेंद पर रिद्धिमान साहा 0 पर टिम साउथी को अपनी विकेट थमा बैठे। जेसन रॉय (10) का जलवा भी देखने को नहीं मिला और उनकी विकेट शिवम मावी ने चटकाई। दोनों ओपनर्स की विकेट गंवाने के बाद टीम को केन विलियम्सन (26) ने कप्तानी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह भी रन आउट होकर ड्रेसिंग रूम में लौटे। अभिषेक शर्मा (10) की विकेट शाकिब अल हसन के खाते में आई।

  • पावरप्ले तक हैदराबाद का स्कोर 35-2 था।
  • SRH की आधी टीम 70 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई थी।
  • टीम के लिए अब्दुल समद (25) इस मैच में टॉप स्कोरर रहे।
  • KKR के लिए शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती और टिम साउदी ने 2-2 विकेट हासिल की।
  • हैदराबाद का IPL में यह चौथा सबसे कम स्कोर रहा।
रिद्धिमान साहा चौथी बार IPL में शून्य पर आउट हुए
रिद्धिमान साहा चौथी बार IPL में शून्य पर आउट हुए

दोनों टीमें

KKR– शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन (c), शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक (w), सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती

SRH– जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), केन विलियम्सन (सी), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, सिद्धार्थ कौल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *