चेन्नई और दिल्ली के बीच फाइनल से पहले फाइनल जैसा मुकाबला, जीतने वाली टीम का टॉप-2 में आना तय
IPL 2021 फेज-2 में सोमवार को दो टेबल टॉपर्स टीम चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होगा। इस फैक्ट के बावजूद कि दोनों टीमें प्ले ऑफ में पहुंच चुकी हैं, मैच में हाई वोल्टेड फाइट देखने को मिल सकती है। इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम का टॉप-2 में फिनिश करना पक्का हो जाएगा। लीग मैचों के बाद जो टीमें टॉप-2 में आती हैं उनके पास फाइनल में पहुंचने के दो मौके होते हैं।
चेन्नई को लगातार 3 बार हरा चुकी है दिल्ली की टीम
IPL में ओवरऑल हेड टु हेड की बात करें तो चेन्नई का पलड़ा दिल्ली पर भारी रहा है (देखें ग्राफिक्स), लेकिन पिछले तीन मुकाबलों में दिल्ली ने लगातार तीन बार चेन्नई को हराया है। इसमें 2021 सीजन के पहले फेज में मिली जीत भी शामिल है। हालांकि उस मुकाबले के बाद चेन्नई ने बेहतरीन लय दिखाई है। राजस्थान के खिलाफ मैच में हार से पहले चेन्नई ने UAE में फेज-2 में लगातार 4 मैचों में जीत हासिल की थी।
स्टोइनिस पर अब भी कुछ स्पष्ट नहीं
दिल्ली के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस चोटिल होने के कारण पिछले तीन मुकाबलों में नहीं खेल सके थे। वे चेन्नई के खिलाफ प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे या नहीं इस पर अभी टीम मैनेजमेंट की ओर से कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है। अगर वे फिर गैरहाजिर रहते हैं तो स्टीव स्मिथ को मौका मिल सकता है।
रैना की फॉर्म चेन्नई के लिए चिंता का कारण
चेन्नई के ज्यादातर खिलाड़ी शानदार लय में हैं, लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना पूरे सीजन में संघर्ष करते हुए दिखे हैं। वे फेज-2 में एक भी हाफ सेंचुरी नहीं जमा पाए हैं और पांच मैचों में उनका बेस्ट स्कोर 17 नाबाद रहा है। प्लेऑफ से रैना अगर फॉर्म में नहीं लौटते हैं तो चेन्नई के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
धवन हो सकते हैं चेन्नई के लिए चुनौती
शिखर धवन दिल्ली की सफलता के पीछे अहम किरदार साबित हुए हैं। चेन्नई के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी और भी शानदार हो जाती है। चेन्नई के खिलाफ पिछली दो भिड़ंत में धवन मैन ऑफ द मैच रहे थे।