Fri. Nov 1st, 2024

जीत के बाद कप्तान मॉर्गन बोले- ‘टीम के तौर पर अच्छा खेलना हमारा टारगेट और हमने यही किया

कोलकाता नाइट राइडर्स ने कल एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराकर प्लेऑफ की ओर एक कदम और बढ़ा दिया हैहैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 115 रन बनाए थेलक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम ने चार विकेट खोकर अंतिम ओवर में जीत हासिल कीइस जीत के बाद कप्तान मॉर्गन बेहद खुश दिखे और उन्होंने शुभमन गिल और शाकिब अल हसन की जमकर तारीफ कीसाथ ही उन्होनें कहा कि एक टीम के तौर पर हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते है और हमनें ऐसा ही किया है.

मैच के बाद मॉर्गन ने कहा, “आज इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करना बेहद ही चुनौतीपूर्ण थामेरे ख्याल से ये बेहद ही धीमा विकेट थाहालांकि विकेट एक अलग चीज है इस से पहले आपको हालात के मुताबिक खुद को ढालना होता हैगेंदबाजी और फील्डिंग में बेहतर करना होता हैआज हमनें इन दोनों में अच्छा कियापिछले मैच में बाद हमनें इन दोनों डिपार्टमेंट में अपने प्रदर्शन में सुधार किया है.”

गिल और शाकिब के योगदान को बताया अहम 

कप्तान मॉर्गन ने कहा, “आज गिल ने शानदार बल्लेबाजी कीइसके अलावा शाकिब का प्रदर्शन भी लाजवाब रहाउनके जैसे अनुभवी खिलाड़ी का टीम में होना आपको आरामदायक स्थिति में रखता हैआज के मैच में उन्होंने टीम किन जीत में अहम योगदान किया.” साथ ही उन्होंने कहा, “पिछले साल हम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाए थेहालांकि हमें पता है कि हमारी स्क्वॉड में बहुत काबिलियत हैहम बस अच्छा क्रिकेट खेलने पर फोकस करना चाहते है और हमने ऐसा ही किया हैमैदान में हमारा अंदाज और गेम प्लान का इम्प्लीमेंटेशन ये दोनों शानदार रहे हैं.”

मॉर्गन ने अपनी बल्लेबाजी फॉर्म को लेकर कहा, “हां मैं आईपीएल के इस दूसरे फेज में ज्यादा रन नहीं बना पाया हूंवैसे इस साल पूरे टूर्नामेंट में अब तक मैंने कोई बड़ी पारी नहीं खेली हैहालांकि मैं अब तक अपने करियर में कई बार इस तरह की स्टेज से गुजरा हूं और जिस तरह की पोजिशन में मैं खड़ा हूं मैं खुद को बेहद लकी मानता हूंमेरा मानना है कि आप जितने लंबे समय तक कोई बड़ी पारी खेलकर टीम के लिए योगदान नहीं देते आप अच्छी पारी के उतने ही करीब होते हैं और ये मैं अपने अनुभव से कह रहा हूं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *