जीत के बाद कप्तान मॉर्गन बोले- ‘टीम के तौर पर अच्छा खेलना हमारा टारगेट और हमने यही किया
कोलकाता नाइट राइडर्स ने कल एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराकर प्लेऑफ की ओर एक कदम और बढ़ा दिया है. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 115 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम ने चार विकेट खोकर अंतिम ओवर में जीत हासिल की. इस जीत के बाद कप्तान मॉर्गन बेहद खुश दिखे और उन्होंने शुभमन गिल और शाकिब अल हसन की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होनें कहा कि एक टीम के तौर पर हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते है और हमनें ऐसा ही किया है.
मैच के बाद मॉर्गन ने कहा, “आज इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करना बेहद ही चुनौतीपूर्ण था. मेरे ख्याल से ये बेहद ही धीमा विकेट था. हालांकि विकेट एक अलग चीज है इस से पहले आपको हालात के मुताबिक खुद को ढालना होता है. गेंदबाजी और फील्डिंग में बेहतर करना होता है. आज हमनें इन दोनों में अच्छा किया. पिछले मैच में बाद हमनें इन दोनों डिपार्टमेंट में अपने प्रदर्शन में सुधार किया है.”
गिल और शाकिब के योगदान को बताया अहम
कप्तान मॉर्गन ने कहा, “आज गिल ने शानदार बल्लेबाजी की. इसके अलावा शाकिब का प्रदर्शन भी लाजवाब रहा. उनके जैसे अनुभवी खिलाड़ी का टीम में होना आपको आरामदायक स्थिति में रखता है. आज के मैच में उन्होंने टीम किन जीत में अहम योगदान किया.” साथ ही उन्होंने कहा, “पिछले साल हम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाए थे. हालांकि हमें पता है कि हमारी स्क्वॉड में बहुत काबिलियत है. हम बस अच्छा क्रिकेट खेलने पर फोकस करना चाहते है और हमने ऐसा ही किया है. मैदान में हमारा अंदाज और गेम प्लान का इम्प्लीमेंटेशन ये दोनों शानदार रहे हैं.”
मॉर्गन ने अपनी बल्लेबाजी फॉर्म को लेकर कहा, “हां मैं आईपीएल के इस दूसरे फेज में ज्यादा रन नहीं बना पाया हूं. वैसे इस साल पूरे टूर्नामेंट में अब तक मैंने कोई बड़ी पारी नहीं खेली है. हालांकि मैं अब तक अपने करियर में कई बार इस तरह की स्टेज से गुजरा हूं और जिस तरह की पोजिशन में मैं खड़ा हूं मैं खुद को बेहद लकी मानता हूं. मेरा मानना है कि आप जितने लंबे समय तक कोई बड़ी पारी खेलकर टीम के लिए योगदान नहीं देते आप अच्छी पारी के उतने ही करीब होते हैं और ये मैं अपने अनुभव से कह रहा हूं.”