Fri. Nov 22nd, 2024

टी20 वर्ल्ड: टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में चहल को जगह ना मिलने पर हैरान हैं ये पूर्व चीफ सिलेक्टर, कही ये बड़ी बात

बीसीसीआई की सिलेक्शन कमिटी ने यूएई और ओमान में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए पिछले महीने अपनी 15 सदस्यीय स्क्वॉड का एलान किया था. इस लिस्ट में युजवेंद्र चहल को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया था. जिसके बाद कई पूर्व क्रिकेटर्स ने इस फैसले पर सवाल खड़े किए थे. अब टीम इंडिया के पूर्व चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने भी इस फैसले पर हैरानी जताई है. प्रसाद का मानना है कि युजवेंद्र चहल ने कभी भी अपने कप्तान विराट कोहली को निराश नहीं किया है. आईपीएल में बैंगलोर की सपाट विकेट पर भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है.

एमएसके प्रसाद ने कहा, “मेरे ख्याल से चहल विकेट लेने के मामले में टी20 में हमारे बेस्ट बॉलर हैं. पिछले 4-5 सालों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. अब चाहे आप कुछ भी कहें सिलेक्टर्स को राहुल चाहर और युजवेंद्र चहल में से किसी एक को चुनना था और उन्होंने राहुल के साथ जाने का फैसला किया. लेकिन मेरे हिसाब से चहल ने आईपीएल में बैंगलोर के सपाट विकेट पर भी कभी अपने कप्तान विराट कोहली को निराश नहीं किया है और हमेशा ही अपनी टीम के लिए अहम विकेट चटकाए हैं.”

पिछले एक साल का प्रदर्शन बना होगा सिलेक्ट ना होने की वजह 

एमएसके प्रसाद ने कहा कि, “हालांकि अगर आप पिछले एक-डेढ़ साल के उनके प्रदर्शन को देखेंगे तो पाएंगे की उनका फ़ॉर्म कुछ खास नहीं रहा है. वहीं इस दौरान राहुल चाहर ने बेहतरीन गेंदबाजी की है. उन्होंने आईपीएल में अपनी टीम मुंबई इंडियंस को लगातार दो खिताब जिताने में अहम भूमिका अदा की है. मुझे लगता हैं कि सिलेक्शन कमिटी ने इसी को आधार बनाते हुए टी20 वर्ल्ड कप की स्क्वॉड के लिए युजवेंद्र चहल की जगह राहुल चाहर को चुना.”

वहीं यूएई में खेले जा रहे आईपीएल के दूसरे फेज में चहल इस समय शानदार फ़ॉर्म में नजर आ रहे हैं. आरसीबी के स्पिनर चहल ने यहां अब तक पांच मैचों में दस विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं राहुल चाहर यहां संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने यूएई में अब तक केवल दो विकेट लिए हैं.

बता दें कि, सभी टीमें टी20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित स्क्वॉड में 10 अक्टूबर तक बदलाव कर सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *