मानसून:अरनोद, छोटीसादड़ी में खंड बारिश प्रतापगढ़ में बूंदाबांदी, धरियावद सूखा रहा
जिले भर में रविवार को भी खंड वर्षा का दौर चला। प्रतापगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ अरनोद और छोटी सादड़ी के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश हुई। प्रतापगढ़ शहर में भी इस दौरान दोपहर करीब 3:00 कुछ मिनट के लिए हल्की बूंदाबांदी हुई। हालांकि इस दौरान धरियावद क्षेत्र सूखा ही रहा। रविवार सुबह तेज गर्मी और धूप खिली हुई रही। दोपहर करीब 1:00 बजे मौसम में परिवर्तन शुरू हुआ। इसके बाद दिनभर कभी धूप तो कभी छांव आई और गई। दोपहर 3:00 बजे की बूंदाबांदी के बाद उमस और बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दिन का तापमान 35.5 डिग्री से बढ़कर 36 तथा रात्रि का तापमान 23.5 डिग्री होना दर्ज किया।
अरनोद| क्षेत्र में रविवार को सवेरे से तेज धूप के साथ उमस थी। दोपहर में बादल छाने के बाद आधा घंटा तेज बारिश हुई। तेज बारिश के चलते बस स्टैंड पर दुकानों के सामने नालियों का पानी भर गया। इधर फसल खेतों में तैयार हो चुकी है। लगातार बरसात के चलते पहले ही फसलें खराब हो चुकी है। बची है उसे समेटने मे लगे हैं लेकिन बरसात के चलते इन फसलों को समेटना मुश्किल हो रहा है।