रोडवेज:अब ऑनलाइन बनेंगे मुफ्त और रियायती यात्रा के स्मार्ट कार्ड
राजसमंद राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने निशुल्क और रियायती यात्रा सुविधा के लिए 41 श्रेणी के व्यक्तियों के आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर दिया है। अब आवेदक कार्ड बनाने के लिए ई-मित्र के जरिए कहीं से भी से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। पात्र व्यक्ति ऑनलाइन पोर्टल https://rsrtcrfidsystem.co.in/SelfPservice.SelfLogin.aspx पर रजिस्ट्रेशन कर पात्रता के आधार पर संबंधित दस्तावेजों (फोटो, पात्रता संबंधी दस्तावेज, जन्म/आयु संबंधी प्रमाण पत्र, राजस्थान मूल निवास से संबंधित प्रमाण पत्र) को अपलोड कर पेमेंट गेटवे के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे। कार्ड आगर कार्यालय से प्राप्त करने पर ₹40 और स्वयं के पते पर डिलीवरी पर पोस्टल चार्जेज ₹70 अलग से देने होंगे। आवेदन का सत्यापन आगर स्तर पर होगा।