Fri. Nov 22nd, 2024

शुभारंभ:चिकित्सा मंत्री ने किया जनता क्लीनिक का शुभारंभ 25 हजार लोगों को मिल सकेगी चिकित्सा सुविधाएं

जालोर चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने रविवार को वर्चुअल माध्यम से जनता क्लीनिक का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने राजकीय आवास से जालोर के इंडस्ट्रीयल एरिया तृतीय चरण में जनता क्लीनिक को ऑनलाइन माध्यम से आमजन को समर्पित किया। इस दौरान मंत्री ने बताया कि जनता क्लीनिक के प्रारंभ होने से इंडस्ट्रीयल एरिया और आसपास के क्षेत्रों के 20 से 25 हजार रहवासियों के लिए सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। जनता क्लीनिक के माध्यम से आमजन को प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं एवं परामर्श, एएनसी सेवाएं, टीकाकरण सेवाएं, परिवार कल्याण सेवाएं, एनसीडी स्क्रीनिंग सेवाएं, निशुल्क जांचें (प्राथमिक स्तर), निशुल्क दवा (प्राथमिक स्तर) आदि करीब 325 तरह की दवाएं व 8 तरह की जांचें निशुल्क करवाई जा सकेंगी।

डॉ. शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री की वर्ष 2019-20 की बजट घोषणा के अनुसार प्रदेश के अरबन स्लम एरिया, सघन बस्तियों में राजकीय स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित क्षेत्रों में जनता क्लिनिक का संचालन किया जाना था, लेकिन कोविड जैसी महामारी के चलते यह कार्य आगे नहीं बढ़ पाया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण कम होने के साथ ही अब प्रदेश में जनता क्लिनिक चरणबद्ध रूप से खोले जाएंगे। अब तक राजस्थान में 12 जनता क्लिनिक जयपुर व 4 जोधपुर में खोले जा चुके हैं। उन्होंने ग्रेनाइट एसोसिएशन के अध्यक्ष लालसिंह राठौड़ का इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री के साथ चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई व महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक पुखराज पाराशर वर्चुअल माध्यम से जुडे़। डीओआईटी सभागार में पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल, बीसीएमओ भजनाराम सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व ग्रेनाइट एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का वर्चुअल संचालन जनस्वास्थ्य निदेशक डॉ. केके शर्मा ने किया।

ग्रेनाइट एसोसिएशन ने दी जमीन, भवन व एंबुलेंस, किया सम्मान

जनता क्लीनिक के निर्माण में ग्रेनाइट एसोसिएशन का सहयोग सराहनीय रहा। ग्रेनाइट एसोसिएशन के सहयोग से जमीन, भवन, एंबुलेंस, आवश्यक फर्नीचर एवं उपकरण की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में कलेक्टर नम्रता वृष्णि एवं मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी गजेंद्र सिंह देवल ने ग्रेनाइट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का माल्यापर्ण कर एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया। इधर, ग्रेनाइट एसोसिएशन के अध्यक्ष लालसिंह राठौड़ ने इस कार्य में सहयोग करने वाले सभी भामाशाहों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *