Fri. Nov 1st, 2024

मुंबई से मिली हार के बाद टीम से नाराज संगकारा ने कहा- पिच या टॉस का नहीं, दोष हमारा

राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियन्स के हाथों करारी हार के लिये अपनी टीम को दोषी ठहराया और कहा कि टॉस और पिच को इसके लिये दोष नहीं दिया जा सकता. जिम्मी नीशाम और नाथन कूल्टर नाइल ने बेहतरीन गेंदबाजी करके रॉयल्स की टीम को नौ विकेट पर 90 रन ही बनाने दिये. मुंबई ने इशान किशन के 25 गेंदों पर नाबाद 50 रन से आठ विकेट से जीत दर्ज करके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जीवंत रखी.

टॉस पर भी कही ये बात

संगकारा से पूछा गया कि क्या टॉस ने अहम भूमिका निभायीउन्होंने कहा, ‘‘आप ऐसा कह सकते हैं. हम यहां शारजाह में नहीं खेले थे और अन्य मैचों को देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि आज यह थोड़ा बेहतर है और संभवत: इसमें थोड़ी तेजी है.’’उन्होंने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘लेकिन जब आपको केवल 90 रन का बचाव करना होता है तो यह मुश्किल होता है. यह तभी संभव है जबकि आप पावरप्ले में बहुत कम रन देकर कुछ विकेट हासिल करते हो.’’

संगकारा ने कही बड़ी बात

शारजाह की पिच में इस बार रन बनाना मुश्किल हो रहा है और बल्लेबाजों को इस पर जूझना पड़ रहा है. संगकारा ने कहा, ‘‘इस तरह के विकेट चुनौतीपूर्ण होते हैं और इनसे अच्छी तरह से तालमेल बिठाना महत्वपूर्ण होता है. हमने मैच से पहले भी शारजाह के विकेट को लेकर बात की थी कि बल्लेबाजों को क्या करना है और गेंदबाजों को क्या करने की जरूरत है. ’’

इशान ने की शानदार बल्लेबाजी

मुंबई के तेज गेंदबाज कूल्टर नाइल ने 14 रन देकर चार विकेट लिये लेकिन उन्होंने इशान किशन की प्रशंसा की जिन्होंने फॉर्म में लौटकर नाबाद 50 रन की धमाकेदार पारी खेली.

कूल्टर नाइल ने कहा, ‘‘यह उसके लिये बहुत अच्छा रहा. इशान ने दो मैचों में बाहर रहने के बाद इस मुश्किल विकेट पर वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया. इससे पता चलता है कि हमारे पास कितने अच्छे खिलाड़ी है. इशान को रन बनाते हुए देखकर वास्तव में अच्छा लगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *