जरूरी जानकारी:पीजी-डेंटल और सुपरस्पेशियलिटी कोर्स की फीस में 10 फीसदी बढ़ोतरी
जयपुर चिकित्सा शिक्षा (ग्रुप-1) ने एक आदेश जारी कर शैक्षणिक सत्र 2020-21 में पीजी मेडिकल-डेंटल में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की फीस में 10 फीसदी बढ़ोत्तरी की है। विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव गौरव चतुर्वेदी के अनुसार इस साल ट्यूशन फीस 5500 रुपए, स्पोर्टस एंड एकेडेमिक फंड 2750 रुपए, एडमिशन फीस 4125 रुपए, हॉस्टल मेंटीनेंस चार्ज (सिंगल) 6600 रुपए, हॉस्टल मेंटीनेंस चार्ज (डबल) 4950 रुपए, बिजली एवं पानी के चार्ज 3300 रुपए, विकास एंड मेंटीनेंस शुल्क 1375 रुपए और सिक्योरिटी डिपोजिट 2200 रुपए लगेगा।