टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए सैम करन:पीठ में लगी चोट के चलते टूर्नामेंट से हटे करन, IPL फेज-2 के बचे हुए मैचों में भी नहीं खेलेंगे
इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन चोट के चलते आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इसकी जानकारी दी। बोर्ड ने कहा- करन को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के IPL मैच के दौरान पीठ में दर्द की शिकायत हुई थी।
ECB ने बयान में कहा- स्कैन की रिपोर्ट के बाद चोट का पता चला है। वह अगले कुछ दिनों में वापस यूके के लिए उड़ान भरेंगे और इस सप्ताह के अंत में ईसीबी की मेडिकल टीम से और स्कैन और पूरी समीक्षा करेंगे।
टॉम करन लेंगे उनकी जगह
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सैम करन की जगह उनके भाई टॉम करन को वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा बनाया है। टॉम ने अभी तक कुल 30 टी-20आई मैच खेले हैं और 31.27 की औसत के साथ 29 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
IPL में भी नहीं खेल पाएंगे
चोट के कारण सैम करन अब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL फेज-2 के बचे हुए मैचों में भी नहीं खेल पाएंगे। प्लेऑफ से पहले CSK के लिए वाकई में एक बड़ा झटका है।
एक बार जीता है टूर्नामेंट
इंग्लैंड की टीम अभी तक सिर्फ एक बार टी-20 वर्ल्ड कप जीतने में सफल रही है। टीम ने 2010 में पॉल कॉलिंग्वुड की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। 2016 में जब आखिरी बार टी-20 वर्ल्ड कप खेला गया था, तब भी टीम फाइनल में जगह बनाने में सफल रही थी।
वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम
इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, आदिल रशीद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।