धोनी कब खेलेंगे अपना आखिरी IPL मैच?:माही ने कहा- मेरा आखिरी IPL मैच चेन्नई की सरजमीं पर होगा, जहां फैंस मुझे खेलता देख सकें
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मंगलवार को कहा कि वह इस सीजन के बाद भी IPL खेलना जारी रखेंगे। उनके फैन अगले साल चेन्नई में उनको खेलते हुए जरूर देख सकेंगे। 40 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंडिया सीमेंट के 75 साल पूरे होने पर हुए एक कार्यक्रम में ये बातें कहीं।
चेन्नई में अपना आखिरी मैच खेलना चाहते हैं धोनी
फैंस द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में धोनी ने कहा, ‘अगर IPL से विदाई की बात करें तो जब आप मुझे चेन्नई के लिए खेलते हुए देखने आ सकेंगे, तभी मेरा आखिरी मैच होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि आपको मुझे विदाई देने का मौका मिले। मुझे पूरी उम्मीद है कि हम चेन्नई में आएंगे और मैं वहां अपना आखिरी मैच खेलूंगा, ताकि फैंस वहां मौजूद रहें।’
बड़े मैचों के लिए कैसे तैयारी करती है चेन्नई
बड़े मैचों में चेन्नई की क्षमता के बारे में बात करते हुए भारत के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘हम इसे जितना हो सके उसे नॉर्मल रखने की कोशिश करते हैं। हम पर्याप्त नींद लेकर अच्छी तैयारी करने की कोशिश करते हैं और हम जिस विपक्षी टीम के खिलाफ खेल रहे हैं, उसकी ताकत क्या है? उसके लिए खास तैयारी करते हैं।”
धोनी की खराब फॉर्म रही है चिंता का कारण
धोनी साल 2019 के बाद चेन्नई में कभी नहीं खेल पाए हैं। इस सीजन धोनी की फॉर्म बहुत ही खराब रही है। उन्होंने इस सीजन अब तक 13 मैच खेले हैं और उनके बल्ले से सिर्फ 84 रन निकले हैं। हालांकि, उनकी कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है।
IPL 2020 में चेन्नई का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था। IPL के इतिहास में पहली बार था जब टीम प्ले-ऑफ में नहीं पहुंच पाई थी, लेकिन इस सीजन टीम ने जोरदार वापसी की है। इस समय चेन्नई अंक-तालिका में नंबर-2 पर है। टीम ने प्ले-ऑफ के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। टीम का आखिरी लीग मुकाबला पंजाब के साथ 7 अक्टूबर को खेला जाना है।