Sat. Nov 23rd, 2024

प्रशासन गांव के संग अभियान:शिविर में ग्रामीणों को 91 पट्टे बांटे , कई योजनाओं के आवेदन भी आए

टोंक ग्राम पंचायत जोधपुरिया गांव में मंगलवार को प्रशासन गांव के संग अभियान का आयोजन किया गया। इसमें निवाई एसडीएम त्रिलोकचंद मीणा की मौजूदगी में 91 पट्टों का वितरण किया गया। एसडीए मीणा ने कहा कि शिविरों में किसी प्रकार की लापरवाही व उदासीनता नहीं बर्दाश्त नहीं होगी।विकास अधिकारी डॉ. सरोज बैरवा ने बताया कि शिविर में पट्टे जारी करने के लिए 110 आवेदन प्राप्त हुए है। जिनमें से मौके पर ही 91 पट्टे जारी कर वितरित किए गए।

शिविर में 2 सरकारी पट्टे, 5 नए जॉब कार्ड, 25 रोजगार के आवेदन, 7 व्यक्तिगत शौचालय, 2 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, 21 पेंशन, 13 पालनहार योजना के आवेदन व दो मुख्यमंत्री कन्या दान योजना के आवेदन भी प्राप्त हुए। शिविर में सरपंच उच्छव कंवर, तहसीलदार प्रांजल कंवर, नायब तहसीलदार नेहा चौधरी, सहायक अभियंता राजेंद्र जांगिड़, सहायक विकास अधिकारी कैलाशचंद गुर्जर, कमलेश लक्षकार, वीडीओ गणाराजसिंह नरूका, पंचायत सहायक सरवन गुर्जर, पटवारी जितेंद्र बैरवा, कमल सिंहल, कैलाश नारायण मीणा आदि मौजूद थे।

शिविर में दिए जाएंगे स्टेट ग्रांट के सौ पट्टेउनियारा|नगर पालिका परिसर में आयोजित प्रशासन शहर के संग शिविर में अभी तक करीब 75 पत्रावलियों के स्टेट ग्रांट के पट्टे बनाने का कार्य अंतिम चरण में है। नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि प्रशासन शहर के संग आयोजित शिविर में आने वाले पत्रावलियों की जांच कर तैयार की जा रही है। मगर नगर पालिका में कनिष्ठ अभियंता नहीं रहने से पट्टे बनाने में परेशानी हो रही है एवं वर्तमान में दो ही लिपिक के भरोसे नगरपालिका संचालित हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *