Fri. Nov 1st, 2024

प्रशासन शहराें के संग अभियान:नगरपरिषद ने शहर के 65 वार्डाें के लिए किया शिविर स्थलाें का चयन

श्रीगंगानगर प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 वार्डवार शिविर कार्यक्रम आखिर नगरपरिषद की ओर से जारी कर दिया गया। शहर के सभी 65 वार्डाें के लाेगाें के लिए शिविर स्थल का चयन कर दिया गया है। इन शिविराें के लिए बाकायदा अधिकारियाें व कर्मचारियाें की ड्यूटी भी तय कर दी गई है।

आयुक्त सचिन यादव का कहना है कि आवेदनकर्ता परिषद की ओर से आयाेजित शिविराें में से किसी भी शिविर में जाकर अभियान संबंधी कार्य के लिए आवेदन कर जानकारी प्राप्त कर सकता है। आदेशाें में जिन वार्डाें काे अंकित नहीं किया गया है तथा कुछ वार्ड ऐसे भी हैं जिनका कुछ एरिया यूआईटी क्षेत्र में आता है, वह भी कैंप में जाकर आवेदन कर सकते हैं।

न्यास क्षेत्र में आने वाली काॅलाेनियाें में पट्टे न्यास से बनेंगे, जबकि अन्य कार्य के लिए शिविर का लाभ लिया जा सकता है। 31 दिसंबर तक आयाेजित हाेने वाले शिविर का समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रहेगा। मंगलवार काे वार्ड 4 में एक रिक्शा चालक शिविर काे लेकर मुनादी करता मिला। लाेगाें ने इस संबंध में नगरपरिषद में जानकारी ली ताे पता चला कि अभी शिविर तय ही नहीं हुए हैं।

नगरीय विकास आवासान एवं स्वायत्त शासन विभाग, जयपुर के निदेशक एवं विशिष्ट सचिव के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर से से 31 दिसंबर 2021 तक (प्रथम फेज) आयाेजित हाेगा। 1 जनवरी 2022 से 15 जनवरी तक प्रगति की समीक्षा एवं आवश्यकतानुसार निर्णय लिए जाएंगे।

वहीं दिनांक 16 जनवरी से 31 मार्च तक द्वितीय फेज निकाय स्तर पर समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविराें के तहत आमजन राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे विभिन्न प्रकार के पट्टे, भवन निर्माण स्वीकृति, लीज मुक्ति प्रमाण-पत्र, कौशल प्रशिक्षण, प्रशिक्षण रोजगार के लिए आवेदन, स्ट्रीट वेंडर चिन्हिकरण, इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीयन प्रमाण-पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदकों को लागू प्रदान करवाया जाना है। मिली जानकारी के अनुसार 6 व 8 अक्टूबर को आदर्श पार्क में 31, 32, 33, 34, 35 के लिए शिविर लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *