प्रशासन शहरों के संग अभियान:जेडीए में 702 लीज प्रकरणों का निस्तारण, 4.5 करोड़ से ज्यादा का राजस्व मिला
जोधपुर प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 में जेडीए में मंगलवार को 702 लीज प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इससे 4 करोड़ 51 लाख 45 हजार 977 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। वहीं कृषि भूमि पर बसी आवासीय योजनाओं व जेडीए की योजनाओं में पट्टों के लिए जोन उत्तर में 38, जोन दक्षिण में 40, जोन पूर्व में 23 व जोन पश्चिम में 53 आवेदन-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से जोन उत्तर के 38, जोन दक्षिण के 36, जोन पूर्व के 20 व जोन पश्चिम के 23 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरण प्रक्रियाधीन हैं।
जेडीए परिसर में बुधवार को जोन पूर्व के ग्राम डिगाड़ी के खसरा संख्या 200/153 व 153, 56/5, 149 व बट्टा नं. 99, 161 व बट्टा नं. 53, 152 व बट्टा नं. 122, 79 व बट्टा नं., 210/23/1, 148, 55 व बट्टा नं., 77, 49 व बट्टा नं., 47, 123 व 123/1, 57 व बट्टा नं. 120 व बट्टा नं. पश्चिम के ग्राम चौपासनी के समस्त खसरों, उत्तर के ग्राम मंडोर के अनुमोदित समस्त खसरों व दक्षिण के ग्राम जोधपुर के खसरा संख्या 775/31, 775/112, 911/747, 775/75 व 775/76 राजस्व ग्राम के लिए शिविर होंगे।
नगर निगम – उत्तर में वार्ड 24 और दक्षिण में वार्ड 13 के आज लगेंगे शिविर
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर निगम के पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में शिविर का आयोजन किया जाएगा। आयुक्त राजेंद्र सिंह कविया ने बताया कि बुधवार को निगम उत्तर में वार्ड संख्या 24 व निगम दक्षिण में वार्ड संख्या 13 के शिविर आयोजित होंगे।