Sat. Nov 2nd, 2024

सागर में हुई झमाझम बारिश:नमी के असर से हुई बारिश, सड़कों पर भरा पानी, जिले में अब तक 886 MM औसत हुई बारिश

सागर मानसून की विदाई के पहले सागर जिले में झमाझम बारिश का दौर जारी है। पिछले दो दिनों से जिले के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है। हालांकि बारिश के बीच उमस भरी गर्मी से लोगों के हाल-बेहाल है। मंगलवार को सुबह से सागर का मौसम साफ रहा और तल्ख धूप खिली। लेकिन दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और घने-काले बादल छा गए। कुछ देर बाद झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब 20 मिनट तक चला। बारिश से शहर की सड़कों पर पानी बह निकला। वहीं कटरा बाजार में नालियां चोक होने से सड़कों पर पानी जमा हुआ।

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी गुजरात पर बने सिस्टम के कारण अरब सागर से नमी आ रही है। वहीं वर्तमान में अधिकतम तापमान बढ़ा हुआ है। इसके असर से दोपहर के बाद मौसम बदलने और बारिश होने का सिलसिला देखने को मिल रहा है। मंगलवार को सागर जिले के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
जिले में अब तक 886 मिमी औसत बारिश हुई
बारिश के इस सीजन में सागर जिले में अब तक 886 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जबकि जिले की औसत बारिश 1230.5 मिमी है। भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार 1 जून से अब तक सागर में 824.4 मिमी, जैसीनगर में 940.4 मिमी, राहतगढ़ में 989 मिमी, बीना में 734.4 मिमी, खुरई में 1031.4 मिमी, मालथौन में 746.7 मिमी, बंडा में 659 मिमी, शाहगढ़ में 640.2 मिमी, गढ़ाकोटा में 728.6 मिमी, रहली में 1023 मिमी, देवरी में 1017.1 मिमी और केसली में 1292.6 मिमी बारिश हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *