बैठक:उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के मिशन निर्यातक बनो अभियान के लिए बैठक
करौली उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के मिशन निर्यातक बनो अभियान को लेकर बुधवार को करौली के महाप्रबंधक कमलेश कुमार मीना ने रीको के उद्यमियों की बैठक लेकर पूरी जानकारी दी।रीको उद्योग मंडल के मीडिया प्रभारी एम.इक़बाल बबलू ने बताया कि महाप्रबंधक मीना ने उद्यमियों को बताया कि सरकार निर्यात को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। प्रदेश के सभी जिलों में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय प्रोत्साहन समितियों का गठन किया गया है।
करौली कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में इसकी बैठक आयोजित कर “एक जिला एक उत्पाद” अन्तर्गत ‘सेण्ड स्टोन’ का चयन कर उद्योग विभाग सरकार को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।रीको उद्योग मंडल के अध्यक्ष शिव कुमार सिंहल ने बताया कि उद्यमी गुणवत्तापूर्ण उत्पादों का निर्माण कर अंतरराष्ट्रीय मानक को अपनाकर निर्यातक बन सकते हैं। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र महा प्रबंधक कमलेश मीणा,जिला उद्योग केंद्र अधिकारी अमृतलाल मीणा, सुरेंद्र गुप्ता, रीको के पवन विष्णु, विनोद कुमार,भीमसिंह चौधरी, महेश सिंहल आदि मौजूद रहे।