इंडियन प्रीमियर लीग 2021: इस मैच में हो सकती है आंद्रे रसेल की वापसी, केकेआर के चीफ मेंटोर ने दिया बड़ा अपडेट
कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल चोटिल होने की वजह से आईपीएल में कुछ मैच नहीं खेल पाए। अब उनकी वापसी को लेकर केकेआर के चीफ मेंटोर डेविड हसी ने बयान दिया है। उनका कहा है कि रसेल प्ले ऑफ मुकाबले के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। प्ले ऑफ मैचों की शुरुआत रविवार (10 अक्तूबर) से होगी।
10 अक्तूबर को खेला जाएगा पहला क्वालीफायर
राजस्थान रॉयल्स पर 86 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद केकेआर की टीम प्ले ऑफ में लगभग पहुंच चुकी है। रविवार को खेले जाने वाले पहले क्वालीफायर में उनका मुकाबला अंकतालिका में तीसरे स्थान पर रही टीम से होगा।
एक मैच दूर रसेल
गुरुवार को राजस्थान के खिलाफ मिली जीत के बाद केकेआर के चीफ मेंटोर डेविड हसी ने कहा बुधवार को रसेल का फिटनेस टेस्ट था, मुझे लगता है कि वह एक मैच दूर हैं, वह प्ले ऑफ में आने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे होंगे। उनकी उपलब्धता न केवल हमारे लिए बल्कि प्रतियोगिता के लिए बढ़ावा होगा, वह विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं और वह बहुत मनोरंजन करते हैं।
प्ले ऑफ में पहुंच चुकी हैं तीन टीमें
आईपीएल 2021 में तीन टीमें पहले ही प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं जिनमें दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें शामिल हैं। मौजूदा समय में केकेआर की टीम अंकतालिका में चौथे स्थान पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स का 14 मैचों में 14 अंक हैं और उनका नेट रन रेट 0.587 है। हसी का मानना है कि आईपीएल के पहले सत्र में संघर्ष करने के बाद संयुक्त अरब अमीरात में टीम की किस्मत में बदलाव आया है। उन्होंने आगे कहा, आधे आईपीएल में हम उस तरह की क्रिकेट नहीं खेल रहे थे जो हम खेलना चाहते थे।