Sat. Nov 23rd, 2024

नाइट टूरिज्म की तैयारी:जूनागढ़ से पब्लिक पार्क तक रात को होगी जगमग, फ्लड लाइटों से चमकेगा ऐतिहासिक भवनों का दुलमेरा पत्थर

बीकानेर में देशी-विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए शहर में नाइट टूरिज्म शुरू होगा। प्रशासन ने इसके लिए रोड मैप बनाया है और तैयारियां शुरू कर दी हैं। कोरोना संक्रमण के कारण लोग दो साल तक घरों में कैद रहे हैं। इस बार सर्दियों में टूरिज्म बूम तय है। बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक बीकानेर आएंगे। इसे देखते हुए प्रशासन ने शहर में नाइट टूरिज्म का प्लान बनाया है।

इसमें जूनागढ़ से लेकर पब्लिक पार्क के चारों गेट तक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सौंदर्यीकरण किया जाएगा। खास तौर पर रात के समय लाइटिंग की जाएगी जिससे कि रोशनी हो। जूनागढ़ पर पहले की तरह लाइटिंग कर फिर से चमकाया जाएगा। दुलमेरा पत्थर से बना कलेक्ट्रेट और पार्क की छतरियों पर फ्लड लाइट लगाई जाएगी। पिछले दिनों कलेक्टर नमित मेहता ने प्रशासनिक और यूआईटी, पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग में नाइट टूरिज्म पर प्लानिंग की थी।

रोमांचित करेगा लाइट मैपिंग सिस्टम

नाइट टूरिज्म में चार चांद लगाने के लिए लाइट मेपिंग सिस्टम की प्लानिंग की जा रही है। पर्यटन विभाग के उप निदेशक भानूप्रताप सिंह ने बताया कि लाइटिंग के इस सिस्टम में किसी भी ऐतिहासिक भवन पर रोशनी से बीकानेर की हवैलियां, रियासतकालीन भवन, इतिहास, रेतीले धोरों को चटक रंगों के जरिये दिखाया जा सकेगा। टूरिज्म की दृष्टि से बीकानेर के लिए यह नया आकर्षण होगा जो देशी-विदेशी पर्यटकों को रिझाएगा।

ऐसे बढ़ेगा नाइट टूरिज्म

  • पब्लिक पार्क के चारों ओर बने ऐतिहासिक गेट पर पत्थर की कवरिंग का काम होगा
  • लोहे की रेलिंग के रिपेयरिंग और रंग-रोगन
  • पुराने पत्थरों पर पेंटिंग
  • पार्क के सभी गेट पर स्पॉट लाइट
  • शहीद स्मारक के चारों ओर बनी छतरियों पर फ्लड लाइट और स्मारक के चारों ओर स्पॉट लाइट
  • लिलि पोंड पर रंग-बिरंगी लाइटिंग
  • बीकाजी स्टैच्यू और इंदिरा गांधी स्टैच्यू पर फ्लड लाइट
  • पार्क के पेड़ों पर एलईडी स्ट्रिप और फ्लड लाइट

नाइट टूरिज्म के लिए यूआईटी ने 90 लाख रुपए के प्रस्ताव तैयार किए हैं जिन्हें संभवत: अगले सप्ताह स्वीकृति दे दी जाएगी। सूरसागर, जूनागढ़ से पब्लिक पार्क तक का एरिया इसमें शामिल होगा। रात के समय रोशनी होगी और लोगों को आने-जाने का बिल्कुल सपाट रूट होगा। बीकानेर में टूरिज्म की दृष्टि से यह एक नई शुरुआत होगी। – नमित मेहता, कलेक्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *