Fri. Nov 1st, 2024

इंडियन प्रीमियर लीग 2021: आरसीबी के खिलाफ कोई कसर नहीं रहने देगी दिल्ली कैपिटल्स, स्टार खिलाड़ी ने किया ऐसा दावा

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के आखिरी लीग राउंड मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होने जा रही है. प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर होने के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स आरसीबी के खिलाफ मैच में कोई कसर नहीं देना चाहती है. स्टार तेज गेंदबाज रबाडा का कहना है कि दिल्ली कैपिटल्स आखिरी दौर में किसी तरह की ढिलाई बरतरने के मूड में नहीं है.

दिल्ली की टीम 13 मैचों में 20 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही है और पहले ही प्ले आफ में जगह बना चुकी है. आरसीबी ने भी 16 प्वाइंट्स के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. रबाडा ने कहा, ”हमने फाइनल में जगह बनाने का खुद को एक और मौका दिया है इसलिए हम इससे रोमांचित हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ मुकाबला हमारे लिए अधिक मायने नहीं रखता लेकिन हम ढिलाई बरतने की स्थिति में नहीं हैं.”

रबाडा ने आगे कहा, ”हमने अब तक शानदार काम किया है. हमने इस स्थिति में होने का अधिकार हासिल किया है और हम पहले भी इस स्थिति में रह चुके हैं जिससे मदद मिलती है. आगामी मैचों में हम अपना सब कुछ झोंक देंगे और टूर्नामेंट के अंतिम हिस्से में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने का प्रयास करेंगे.”

आरसीबी के हाथों मिल चुकी है हार

बता दें कि आईपीएल के 14वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स सबसे कामयाब टीम बनकर उभरी है. दिल्ली कैपिटल्स की नज़रें लगातार दूसरी बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाने पर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *