चेन्नई Vs पंजाब:केएल राहुल के तूफान में उड़ी CSK, धोनी एंड कंपनी की लगातार तीसरी हार
IPL फेज-2 में गुरुवार को दिन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। जिसे पंजाब ने एकतरफा अंदाज में आक्रामक खेल दिखाते हुए 6 विकेट से जीतकर अपने नाम किया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए CSK ने 134/6 का स्कोर बनाया। 135 रनों के टारगेट को पंजाब ने 13 ओवर के खेल में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
राहुल ने खेली गजब की पारी
टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर नाबाद 98 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के भी लगाए। IPL 14 में राहुल के 626 रन हो गए हैं और एक बार फिर से ऑरेंज कैप उनके पास पहुंच गई है।
- सरफराज खान लगातार दूसरी बार 0 पर आउट हुए।
- शार्दूल ठाकुर ने मैच में 3 विकेट लिए। उन्होंने मयंक (12), सरफराज खान (0) और एडेन मार्करम (13) को आउट किया।
- CSK की IPL 2021 में ये लगातार तीसरी हार रही।
- पंजाब के 14 मैचों में 12 अंक हो गए हैं। हालांकि टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर है।
धीमी रही थी चेन्नई की शुरुआत
टॉस हारकर पहले खेलते हुए CSK की खराब शुरुआत देखने को मिली थी। 15 ओवर तक टीम का स्कोर 82/5 था। अंतिम पांच ओवर में टीम ने 52 रन बनाए और 20 ओवरों के खेल में 134/6 के सम्मानजनक स्कोर को छू सकी। मैच में चेन्नई को पहला झटका अर्शदीप सिंह ने ऋतुराज गायकवाड़ (12) को आउट कर पहुंचाया था। अर्शदीप ने अगले ही ओवर में मोइन अली (0) को आउट कर पंजाब को दूसरी सफलता दिलाई। क्रिस जॉर्डन ने भी अपने पहले दो ओवरों में उथप्पा (2) और रायडू (4) को आउट कर मैदान से बाहर भेजा।
- पावरप्ले में CSK ने सिर्फ दो चौके लगाए थे और टीम का स्कोर 30/2 रहा।
- चेन्नई ने अपने पहले 5 विकेट 61 के स्कोर पर गंवा दिए थे।
- एमएस धोनी (12) को रवि बिश्नोई ने गूगली पर बोल्ड किया।
- छठे विकेट के लिए फाफ डु प्लेसिस और रवींद्र जडेजा ने 67 रनों की अहम साझेदारी निभाई।
- डु प्लेसिस ने 55 गेंदों पर 76 रनों की शानदार पारी खेली। IPL में उनका 21वां और इस सीजन 5वां अर्धशतक रहा।
- IPL 14 में 100 छक्के लगाने वाली CSK पहली टीम बनी।
- जडेजा 17 गेंदों पर 15 के स्कोर पर नाबाद रहे।
- PBKS के लिए अर्शदीप सिंह और क्रिस जॉर्डन 2-2 विकेट लेने में सफल रहे।
धोनी की फॉर्म सबसे बड़ी समस्या
IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की फॉर्म चिंता का बड़ा विषय रही है। धोनी ने इस सीजन में 14 मैच खेले हैं और उनके बल्ले से सिर्फ 96 रन निकले हैं। प्लेऑफ से पहले वह जरूर अपनी खोई हुई फॉर्म को हासिल करना चाहेंगे।
रैना को फिर नहीं मिला मौका
वहीं, सुरेश रैना को एक बार फिर से प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है। टूर्नामेंट में अभी तक उनका प्रदर्शन भी काफी निराशाजनक देखने को मिला है। चेन्नई के ज्यादातर खिलाड़ी शानदार लय में हैं, लेकिन रैना को संघर्ष करते देखा जा सकता हैं।
दोनों टीमें
PBKS– केएल राहुल (w/c), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्करम, सरफराज खान, शाहरुख खान, मोइसेस हेनरिक्स, क्रिस जॉर्डन, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह
CSK– ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड