Sat. Nov 23rd, 2024

प्रशासन शहरों के संग अभियान:नगरपरिषद में प्रभारी मंत्री ने 46 लाभार्थियों को पट्‌टे व 25 को पथ विक्रेता पंजीयन के प्रमाण पत्र वितरित किए

चूरू प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगरपरिषद सभागार में प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी, कलेक्टर सांवरमल वर्मा व सभापति पायल सैनी ने लोगों को पट्‌टे प्रदान किए। इस दौरान 46 लाभार्थियों को पट्टे, पांच को निर्माण एनओसी तथा 25 को शहरी पथ विक्रेता पंजीयन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य में पांच लाख से अधिक पट्टे दिए जाने का लक्ष्य है। तीन दिवसीय दौरे में जो भी समस्याएं मिली हैं, उनके निराकरण के लिए सक्षम स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। किसानों को उनके फसल खराबे का अधिकतम मुआवजा मिले, यह कोशिश की जा रही है।

अध्यक्षता करते हुए सभापति ने कहा कि यह केवल पट्टा वितरण का ही नहीं, अपितु सभी समस्याओं के समाधान का अभियान है। लोगों को जागरुक होकर इसका लाभ उठाना चाहिए। कलेक्टर वर्मा ने प्रशासनिक स्तर पर हर सहयोग का आश्वासन दिलाया।

इस दौरान कांग्रेस निवर्तमान जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, पूर्व बीसूका उपाध्यक्ष आशाराम सैनी, पूर्व उप प्रमुख सोहनलाल मेघवाल, मोहम्मद हुसैन निर्वाण, किरोड़ीलाल मीणा, आदूराम न्यौल, पार्षद अंजनी शर्मा आदि ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर एसडीएम अभिषेक खन्ना, डीवाईएसपी ममता सारस्वत, सहायक निदेशक जनसंपर्क कुमार अजय, निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष अबरार खान, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष लालचंद सैनी, जमील चौहान, शिवकुमार शर्मा, दिलावर खान, असलम खोखर, विजय सारस्वत, मनोनीत पार्षद संजय आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *