राजस्थान को 86 रनों से हराकर कोलकाता ने प्लेऑफ के लिए पेश की मज़बूत दावेदारी
शारजाह के मदैान में खेले गए आईपीएल 2021 के 54वें मुकाबले में इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 86 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही केकेआर ने प्लेऑफ के लिए मज़बूत दावेदारी पेश की है. कोलकाता ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 16.1 ओवर में महज़ 85 रनों पर सिमट गई.
कोलकाता की इस धमाकेदार जीत के हीरो रहे तेज़ गेंदबाज़ शिवम मावी और लॉकी फर्ग्यूसन. मावी ने 21 रन देकर चार और फर्ग्यूसन ने 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इस जीत के साथ केकेआर ने प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.
राजस्थान की ओर से राहुल तेवतिया ने 36 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 44 रन बनाए. केकेआर की ओर से मावी के अलावा फर्ग्यूसन ने तीन विकेट लिए, जबकि शाकिब अल हसन और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला.
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही और मावी और फर्ग्यूसन ने राजस्थान की पारी को ताश के पत्तों की तरह ढेर कर दिया. राजस्थान ने महज 35 रन के स्कोर पर एक के बाद एक अपने सात विकेट गंवाए. राजस्थान की पारी में सिर्फ शिवम दुबे और तेवतिया ही दहाई अंकों का आंकड़ा पार कर सके.
शुभमन गिल ने जड़ा था अर्धशतक
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत शानदार रही थी. वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की. अय्यर 35 गेंदो में 38 रन बनाकर राहुल तेवतिया की गेंद पर बोल्ड हुए. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए. इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए नितीश राणा ने पांच गेंदो में एक चौके और एक छक्के की बदौलत 12 रन बनाए. वह छक्का लगाने के प्रयास में ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर बाउंड्री पर कैच आउट हुए.
इसके बाद 16वें ओवर में केकेआर का तीसरा विकेट गिरा. शुभमन गिल 44 गेंदो में 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने अपनी इस पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए. वहीं राहुल त्रिपाठी ने 14 गेंदो में 21 रन बनाए. त्रिपाठी ने अपनी पारी में तीन चौके जड़े. अंत में दिनेश कार्तिक 11 गेंदो में 14 और कप्तान इयोन मोर्गन 11 गेंदो में 13 रन बनाकर नाबाद रहे. कार्तिक ने एक छक्का लगाया तो मोर्गन ने एक चौका और एक छक्का लगाया.