Sat. Nov 23rd, 2024

शिविर आयाेजन:रसीदपुरा में प्रशासन गांवों के संग अभियान में किया भामाशाह का समान

कस्बे के निकटवर्ती ग्राम रसीदपुरा में मंगलवार को प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन हुआ। जानकारी के अनुसार बुधवार को रा.उ.मा.वि. रसीदपुरा खेल ग्राउंड में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एडीएम रिछपाल बुरड़क, मौलासर विकास अधिकारी किशोर कुमार, सरपंच अंतर कंवर, ग्राम विकास अधिकारी, अतिरिक्त ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल खोखर, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी राधेश्याम मीणा, समाजसेवी पुजाकंवर, आरआई बिरदीचंद व शिवराज सिंह, पटवारी चांद खां, मनीष मण्डीवाल, विद्युत विभाग यसवेन्द्र, आंगनबाड़ी सुपरवाईजर सुमित्रा चौधरी, पीडब्ल्यूडी मुकेश जाखड़ सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

एडीएम बुरड़क ने संबोधन करते हुए 2 अक्टूबर से शुरू अभियान में ग्रामीणों की समस्याओं निपटारा करने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों एक साथ शिविर उपस्थित होकर समस्या का समाधान तुरन्त करने के लिए रखा गया। भामाशाह सत्यनारायाण ने पत्नी गोविन्ददेवी की याद में स्कूल में एक कमरा व बरामदा निर्माण, छगनसिंह ने एक सौ टेबल स्टूल, कृष्णाकंवर- सुरेन्द्र सिंह ने पानी कह टंकी पानी फिटिंग सहित व स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य पन्नाराम सोउ ने एलईडी टीवी, गुप्तदान में 11000 हजार के पंखे व 15000 रुपए के स्वेटर वितरण सहित भामाशाहों ने झड़ी लगा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *