सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र:सीएमएचओ के निरीक्षण में नदारद मिले चार कार्मिकों को एपीओ किया
जैसलमेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साहू ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सम, रामगढ़ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूनमनगर का आकस्मिक निरीक्षण कर मौसमी बीमारियों एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
डॉ. साहू ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सम के कोविड स्वास्थ्य सहायक नरेंद्र कुमार, सुनील कुमार व मेल नर्स द्वितीय मोहन बालाच एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ से कोविड स्वास्थ्य सहायक नरपतसिंह के लगातार बिना सूचना के अनुपस्थित पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से मुख्यालय सीएमएचओ कार्यालय के निर्देश संबंधित चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूनमनगर में सफाई व्यवस्था को लेकर सीएमएचओ डॉ. साहू ने नाराजगी जाहिर की तथा तत्काल प्रभाव से सफाई बेहतर करने व भविष्य में स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को दिए। निरीक्षण के दौरान खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सम डॉ. राजेंद्र पालीवाल भी उनके साथ रहे।