Sat. Nov 2nd, 2024

अच्छी खबर:हिंडौन से गंगापुर, करौली व धौलपुर के लिए रोडवेज की नई बस सेवा शुरू, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

करौली कार्यालय संवाददाता | हिंडौन सिटीकरीब डेढ़ वर्ष से कोरोना के कारण कम रुटों पर हो रहा रोडवेज बसों का संचालन अब रफ्तार पकड़ रहा हैं। कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद से रोडवेज के हिंडौन-करौली आगार की ओर से जयपुर, दिल्ली, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा सहित कई रुटों पर 76 बसों का संचालन किया जा रहा है। रविवार से रोडवेज हिंडौन आगार की ओर से एक ओर नई बस सेवा की शुरुआत कर दी गई। यह बस प्रतिदिन रात 6:45 बजे हिंडौन से रवाना होकर गंगापुर सिटी जाएगी और वहां से अगले दिन सुबह करौली व धौलपुर के लिए रवाना होगी। इस नई बस शुरू होने से हिंडौन, गंगापुर, करौली व धौलपुर के बीच के रास्तों के शहरों व गांवों के हजारों लोगों को परिवहन सुविधा मिल सकेगी।

नई बस का यह रहेगा रुट

हिंडौन से शाम 6:45 बजे रवाना होकर रात 8 बजे गंगापुर पहुंचेगी। गंगापुर सिटी से सुबह 8 बजे रवाना होकर 9 बजे करौली पहुंचेगी। करौली से 9:15 बजे रवाना होकर दोपहर 12 बजे धौलपुर पहुंचेगी। धौलपुर से दोपहर 12:40 बजे रवाना होकर करौली होते हुए शाम 4:40 बजे हिंडौन पहुंचेगी।

एक्सप्रेस बंद होने से यात्री परेशान

शाम 7 बजे हिंडौन से जाने वाली ट्रेन जनता एक्सप्रेस बंद होने से यात्रियों को परिवहन के लिए परेशान होना पड़ रहा था। हिंडौन से गंगापुर के लिए आखिरी बस करीब 6 बजे थी। अब जनता एक्सप्रेस ट्रेन के समय के अनुसार हिंडौन से गंगापुरसिटी के लिए नई बस सेवा शुरू की गई है। यात्रीभार मिलने पर समय बढ़ाकर 7 बजे कर दिया जाएगा।बहादुर सिंह गुर्जर, रोडवेज आगार मुख्य

आय में संभाग में अव्वल है करौली-हिंडौन आगार

यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा देने के साथ करौली-हिंडौन आगार आय अर्जित करने में संभाग में अव्वल है। आय प्राप्ति में अच्छा प्रदर्शन करने पर भरतपुर जोन के करौली डिपो को मुख्यालय की ओर से जोनल डिपो ऑफ दी इयर खिताब भी प्राप्त हो चुका है। करौली डिपो ने प्रतिदिन प्रति वाहन लगभग 15 हजार 307 रुपए की आय अर्जित की है।- गजानंद जांगिड़, यातायात प्रबंधक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *