आयरलैंड के ओपनर ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड:टी-20I में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी बने पॉल स्टार्लिंग; लिस्ट में रोहित शर्मा चौथे स्थान पर
आयरलैंड के स्टार बल्लेबाज पॉल स्टार्लिंग टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। पॉल स्टार्लिंग ने रविवार को UAE के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में 35 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली। इसमें उन्होंने कुल 4 चौके लगाए।
इसी के साथ इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में उनके कुल 288 चौके हो गए हैं। जबकि कोहली के अभी 285 चौके हैं। स्टार्लिंग ने कोहली से एक मैच कम में यह उपलब्धि हासिल की। स्टार्लिंग ने 89वें टी-20 आई मैच में यह रिकॉर्ड बनाया। जबकि कोहली ने 90 मैचों में ऐसा किया था।
7 विकेट से जीता UAE
इस मैच को UAE ने 7 विकेट से मैच जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। स्टार्लिंग ने 35 गेंदों पर 40 रन और केविन ओ ब्रायन ने 45 गेंदों पर 54 रन बनाए। टारगेट का पीछा करने उतरी UAE ने 16.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाकर मैच जीत लिया। UAE की ओर से रोहन मुस्तफा ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए।
रोहित शर्मा चौथे नंबर पर
रोहित शर्मा टी-20 आई में चौके जड़ने के मामले में चौथे नंबर पर है। स्टार्लिंग ने 288, विराट कोहली ने 285, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 256 और रोहित शर्मा ने 252 चौके लगाए हैं।