नागौर में बिजली कटौती का शेड्यूल:जिला मुख्यालय पर एक घंटा गुल रहेगी बिजली, नगर निकाय क्षेत्रों में 2 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 6 घंटे तक होगी कटौती

नागौर कोयले की कमी के कारण गहराते बिजली संकट के बीच अजमेर डिस्कॉम ने नए शेड्यूल से बिजली कटौती शुरू कर दी है। अब प्रतिदिन नागौर जिला मुख्यालय पर एक घंटा, नगर परिषद व नगर पालिका क्षेत्रों में 2 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 6 घण्टा बिजली कटौती होगी।
डिस्कॉम एमडी वी.एस. भाटी के अनुसार, सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती करने का निर्णय किया गया है। डिस्कॉम के क्षेत्राधीन नागौर जिला मुख्यालय पर एक घंटे, समस्त नगरपालिका एवं नगर परिषद क्षेत्र में 2 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 6 घण्टे की संभावित बिजली कटौती होगी।
बिजली के विवेकपूर्ण इस्तेमाल की अपील
डिस्कॉम MD वी.एस. भाटी ने डिस्कॉम कार्यालयों में AC चलाने पर रोक के साथ ही बिजली फिजूलखर्च रोकने के कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि बिजली संकट को देखते हुए अपने कार्यालयों में AC और अन्य उपकरण जिनमें ज्यादा बिजली की खपत होती है, उन्हें बंद रखें। भाटी ने अन्य सरकारी विभागों एवं लोगों से भी इस संकट के बीच बिजली के विवेकपूर्ण इस्तेमाल की अपील की।