Sat. Nov 2nd, 2024

निरीक्षण में स्कूल बंद मिले:पदेवा का स्कूल बंद मिला, कई जगह समय पर नहीं पहुंचे शिक्षक

करौली मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा ने सोमवार को कई स्कूलों का निरीक्षण किया, जिसमें कई स्कूल बंद पाए गए, कई में निर्धारित समय पर शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को एनएएस परीक्षा के संबलन व परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए सुबह 7:30 बजे राउप्रावि बंशी का बाग पहुंचे।जहां 7:36 बजे तक स्टाफ अनुपस्थित था। इस पर उन्होंने पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रामपुर धाबाई को राउप्रावि बंशी का बाग की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी प्रकार सुबह 7:47 पर राप्रावि पदेवा के निरीक्षण के दौरान स्कूल बंद मिला। इस पर प्रधानाध्यापक पदेवा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 17 सीसीए के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे राउमावि करसाई का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां 6 कार्मिक अनुपस्थित थे, जिस पर उन्होंने अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए। इसके बाद राउमावि राजौर के निरीक्षण के दौरान पाई कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। 9 बजे राउमावि अतेवा में प्रधानाध्यापक आकस्मिक अवकाश पर पाए गए और एनएएस परीक्षा के संबंध में तैयारी नहीं कराई जा रही थी और बच्चों का शैक्षिक स्तर कमजोर पाए जाने, एसएमसी व एसडीएमसी की बैठकें नियमित रूप से नहीं होने, अध्यापक व अभिभावकों की बैठकें नहीं होने, छात्र उपस्थित पंजिका ताले में बंद पाई गई।

इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए संस्थाप्रधान को नोटिस जारी किया गया।निरीक्षण के बाद उन्होंने जिले के सभी संस्थाप्रधान व शिक्षकों से अपील की कि वह विद्यालय में सरकार के निर्धारित समय पर विद्यालय पहुंचकर अध्यापन कराएं। साथ ही उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी व ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सुबह 7.30 बजे स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण करें और अनियमितताएं पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *