Sat. Nov 23rd, 2024

प्रशासन गांवों के संग शिविर:प्रशासन गांवों के संग शिविर में मंत्री-विधायक ने 142 लोगों को पट‌्टे और प्रमाण पत्र बांटे, कलेक्टर ने जांची व्यवस्थाएं, समस्याएं भी सुनी

दौसा ग्रामीण क्षेत्र की 3 ग्राम पंचायत मलवास, गणेशपुरा, खानवास मुख्यालय पर प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन हुआ। इसमें 142 लोगों को पट्टे व प्रमाण पत्र वितरण किए गए। गणेशपुरा मुख्यालय पर कलेक्टर पीयूष सांवरिया ने राजस्व उपनिवेशन विभाग, ग्रामीण पंचायती राज विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, चिकित्सा विभाग सहित विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए अधिक से अधिक लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किए जाने के निर्देश देते हुए सामान्य समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिए।

विधायक मुरारी लाल ने मलवास के शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी विजेंद्र कुमार मीणा, तहसीलदार ज्वाला सहाय मीणा, विकास अधिकारी डॉक्टर हरकेश मीणा, प्रधान दिनेश बारवाल, सरपंच आशा देवी मीणा ने 81 लोगों को पट्टे वितरण किए। साथ ही 62 लोगों को जॉब कार्ड व खाता दुरुस्ती पेंशन के कार्य निपटाए गए। इस दौरान 250 मरीजों का इलाज, 56 नामांकन, 125 किसानों के खातों को शुद्धिकरण, 77 किसानों को नकल जारी की गई। वहीं एक राजस्व ग्राम बगड़िया वास बनाया गया। पंचायत गणेशपुरा मुख्यालय पर तीन पट्टे वितरण किए गए, वही नगरपालिका क्षेत्र का पेरा फेरी क्षेत्र में आने वाले क्षेत्र का सर्वे कर कराया गया।

इस दौरान उपखंड अधिकारी संजय कुमार गोरा, विकास अधिकारी नारसिंह मीणा सहित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।महारिया गांव में 100 लोगों को मौके पर ही जारी किए पट्टेलालसोट | उपखंड के महारिया गांव में प्रशासन गांव के संग अभियान बरसों से पट्टों के लिए परेशान लोगों के लिए वरदान बनकर आया। सोमवार को आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में 100 लोगों को पट्टे वितरित करने का काम किया गया।उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा,प्रधान नाथू लाल मीणा, उपखंड अधिकारी सरिता मल्होत्रा, विकास अधिकारी दिवाकर मीणा ने मौके पर मौजूद लोगों को पट्टे वितरित किए।

उद्योग मंत्री प्रसाद लाल मीणा ने कहा कि बरसात के पानी को रोक कर भूजल स्तर में बढ़ोतरी करने तथा पशुधन के लिए पानी की व्यवस्था करने के साथ-साथ ग्रामीण विकास के क्षेत्र में महारिया समूचे लालसोट विधानसभा क्षेत्र में आदर्श गांव के रूप में पहचान बनाई है। कार्यक्रम के दौरान प्रधान नाथू लाल मीणा ने कहा कि विकास के क्षेत्र में लालसोट पंचायत समिति को ऊंची बुलंदियों पर ले जाया जाएगा तथा नरेगा के माध्यम से विकास के कीर्तिमान कायम किए जाएंगे।इस अवसर पर मौके पर 41 लोगों के नामांतरण खोले गए, 13 लोगों को पेंशन पीपीओ जारी किए गए वहीं दूसरी तरफ रिकार्ड का दुरुस्तीरकण भी किया गया।मौके पर उपखंड अधिकारी सरिता मल्होत्रा ने वाटर हार्वेस्टिंग के लिए ग्राम पंचायतप्रशासन द्वारा किए गए कार्यों का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर भारी तादाद में लोग मौजूद रहे।

सिकंदरा शिविर में कामों के लिए उमड़े लोग, पट‌्टे भी दिए सिकंदरा | प्रशासन गांवों के संग शिविर सोमवार को सिकंदरा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल परिसर में आयोजित हुआ। सुबह करीब 10 बजे से आयोजित हुए शिविर में विभिन्न विभागों के काम कराने के लिए यहां लोगों की भीड़ उमड़ी। कोई पट्टे बनवाने पहुंचा तो कोई अन्य विभागों से जुड़े कार्य करवाने। यहां मौजूद एसडीएम रणजीत गोदारा, बीडीओ राजेश मीना, नायब तहसीलदार जयसिंह चौधरी, सरपंच रामअवतार सैनी, ग्राम विकास अधिकारी भरतसिंह, पीईईओ उत्तम जैन, बिजली निगम जेईएन रवि महावर, बसंतीलाल सैनी, सतीश जाटव सहित अन्य ने लोगों की समस्याएं सुनी तथा उनका समाधान करने के निर्देश दिए। शाम को खेल मैदान के लिए भूमि आवंटन अन्य प्रस्ताव लिए गए।

लोगों को पट्टों का वितरण किया गया।प्राथमिकता से समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिएमहवा/मंडावर| ग्राम बावड़ीखेड़ा और तालचिड़ी में सेामवार काे प्रशासन गांवों के संग अभियान हुआ। इस दौरान पंचायत बावड़ी खेडा में 86 पट्टे वितरित किए। साथ ही 21 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए गए। इस माैके पर विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार शिविर में विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं और परिवेदनाओं को सुना और इनके जल्द से जल्द समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि संपर्क पोर्टल पर 181 पर भी परिवाद को दर्ज कराया जा सकता है। इसके साथ ही लोगों की मांग पर पेयजल योजना का कार्य जल जल्द शुरू करने की बात कही। इस अवसर पर विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी सहित आमजन मौजूद थे।कोलवा| विधायक जीआर खटाना ने सोमवार को कोलवा में प्रशासन गांवों के संग अभियान में पहुंचकर पट्टे वितरण किए। इस दौरान विधायक ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग व शहरों संग अभियान से आमजन को फायदा मिलेगा। सभी अधिकारी व कर्मचारियों को इस पुण्य के कार्य मे गरीब किसान एंव जनता की मदद करनी चाहिए। उनके काम में कोताही नहीं बरतनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *