प्रशासन शहरों व गांवों के संग अभियान:शिविरों में पट्टे बांटे, पानी, बिजली से जुड़ी समस्याएं सुनी, पेंशन व राजस्व से जुड़े कामों का मौके पर निस्तारण

बाड़मेर प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत सोमवार को नगर परिषद बाड़मेर के वार्ड 13 व 14 के लिए गंगा बाई मंदिर के पास शिविर आयोजित हुआ। शिविर में विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति दीपक माली, आयुक्त दिलीप पूनिया की मौजूदगी में लोगों के काम निपटाए गए।विधायक जैन ने वार्डवासियों की मांग पर मकानों की छतों से गुजर रहे बिजली के तार, व वोल्टेज की समस्या व नाला निर्माण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जैन ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविरों में लोग अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। आयुक्त पूनिया ने बताया कि शिविर में 9 पट्टे, नगर परिषद योजना से एक लीज डीड,2 नामांतरण प्रमाण पत्र, 2 भवन निर्माण स्वीकृति जारी की गई।
शिव, प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार को झांफली में शिविर आयोजित किया गया। शिव विधायक अमीन खां व एसडीएम महावीरसिंह जोधा की मौजूदगी में 101 भूखंडों के पट्टे बांटे गए। शिविर में 139 जोब कार्ड तैयार किए गए। राजस्व से जुड़े काम निपटाए गए। वहीं ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से नए सदस्यों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इस दौरान 141 नामातंरण, 101 खातों को दुरुस्त व 20 आपसी सहमति से खाता विभाजन के काम हुए। इसके अलावा जन्म-मृत्यु, मूल निवास, पेंशन समेत अन्य योजनाओं के आवेदन जमा हुए। शिविर में भूखंडों के पट्टों को लेकर विवाद खड़ा हो गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आबादी भूमि में पात्र लोगों के आवेदन के बाद भी सरपंच व ग्रामसेवक पट्टे जारी नहीं कर रहे हैं। ग्रामसेवक के शिविर में उपस्थित नहीं होने पर विरोध किया। एसडीएम ने समझाइश कर इस मामले की जांच का आश्वासन दिया।
गुड़ामालानी, क्षेत्र की रोली ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग शिविर विधायक हेमाराम चौधरी, प्रधान बीजलाराम चौहान व एसडीएम प्रमोद कुमार चौधरी की मौजूदगी में शुरू हुआ। शिविर में विभिन्न योजनाओं से जुड़े काम निपटाए गए। विधायक हेमाराम चौधरी ने कहा कि सरकार आपके द्वार पहुंची है इसलिए ग्रामीण ज्यादा से ज्यादा शिविर का फायदा उठाए। नर्मदा नहर के पानी को लेकर कहा कि कादा नाडी एवं कोशलू तक 22 मार्च 2022 तक नहर का पानी पहुंच जाएगा। कार्यक्रम का संचालन भोमाराम सियोल ने किया। इस दौरान तहसीलदार बन्नाराम चौधरी, सरपंच चुकी देवी,पंचायत समिति सदस्य नाथाराम सारण, सरपंच प्रतिनिधि रामाराम, कुमाराम, आईदानराम, ग्राम विकास अधिकारी जवानाराम आदि मौजूद रहे।
पायला कला, पंचायत समिति की एड सिणधरी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को प्रशासन गांव संग अभियान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर प्रभारी मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी मोहनदान रतनू, विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी की मौजूदगी में योजनाओं से जुड़े काम किए गए। सीईओ रतनू ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप एक ही छत के नीचे 22 विभागों का कार्य किया जा रहा है। आमजन अपने कार्य शिविर के दौरान करवाएं ताकि धन और समय की भी बचत होगी। शिविर में 5 भूमि आवंटन सहित अन्य राजस्व विभाग के कार्य किए गए।
सेड़वा, ग्राम पंचायत पांधी का निवाण में प्रशासन गांव के संग अभियान के दौरान आयोजित शिविर का सोमवार को चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने जायजा लिया। इस दौरान विधायक ने कहा कि जन समस्याओं का समाधान करना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है और वह नर सेवा को नारायण सेवा मानकर हर व्यक्ति का काम करने को तत्पर है। शिविर के दौरान 22 विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी लोगों के काम निपटाने में जुटे हैं। शिविर प्रभारी सेड़वा उपखंड अधिकारी रामकुमार टाडा, विकास अधिकारी रामावतार शर्मा, प्रधान रमेशकुमार भील, सेड़वा तहसीलदार मानाराम मेघवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।