Sat. Nov 2nd, 2024

ग्रामीण ओलिंपिक अब तक 15304 का पंजीयन:भीलवाड़ा के 5,677 युवा खेलना चाहते कबड्डी, शूटिंग वाॅलीबाॅल के खिलाड़ी कम

भीलवाड़ा पहली बार होने जा रहे ग्रामीण ओलिंपिक के लिए भीलवाड़ा जिले में अब तक 15 हजार 304 खिलाड़ियाें ने पंजीयन करवाया। इनमें सबसे ज्यादा 5677 कबड्डी में हुए। सबसे कम रजिस्ट्रेशन शूटिंग वाॅलीबाॅल में 467 ही हुए हैं। ऑनलाइन व ऑफलाइन पंजीयन 15 अक्टूबर तक हाेंगे। खिलाड़ियों का कहना है कि एप से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में दिक्कत आ रही है।

प्ले स्टोर से एप डाउनलोड होने के बाद खुलता नहीं है। तब ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराना मजबूरी हाे रहा है। जिला खेल अधिकारी ओमप्रकाश गुर्जर ने बताया कि एप अपडेट हाेने के बाद अब परेशानी नहीं आ रही है। अगर परेशानी हाे रही है ताे ऑफलाइन भी रजिस्ट्रेशन ग्राम सचिव या ग्राम विकास अधिकारी के पास करा सकते हैं।

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को बाद में जिला मुख्यालय पर ऑनलाइन किया जाएगा। वैसे, बुधवार काे 5 हजार से अधिक खिलाड़ियाें ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। जबकि मंगलवार शाम तक 10 हजार खिलाड़ियाें के ही रजिस्ट्रेशन हुए थे।

दो साल का इंतजार खत्म: शिक्षा विभाग का खेल कैलेंडर जारी

दो साल के लंबे इंतजार के बाद शिक्षा विभाग ने प्रदेशभर के स्कूली खिलाड़ियों को राहत देते हुए खेल कैलेंडर घोषित कर दिया है। इस बार कैलेंडर में 23 नए खेलों को शामिल किया गया है। शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर के अनुसार 19 अक्टूबर से पहले स्कूल स्तर की प्रतियोगिता, 20 अक्टूबर से 2 नवंबर तक जिला स्तर और 8 से 27 नवंबर तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी।

जिले में 17 से 19 अक्टूबर तक ब्लाॅक स्तर, तीन चरणाें में जिला स्तर की प्रतियाेगिता हाेगी। जिसमें पहले चरण में फुटबाॅल, जिम्नास्टिक, हैंडबाॅल, हाॅकी, जुडाें, साॅफ्टबाॅल, तैराकी, कुश्ती, वाॅलीबाॅल प्रतियाेगिता 21 से 24 अक्टूबर तक, दूसरे चरण में तीरंदाजी, बैडमिंटन, बाॅस्केटबाॅल, क्रिकेट, खाे-खाे, लाॅन टेनिस, टेबल टेनिस, कबड्डी प्रतियाेगिता 26 से 29 अक्टूबर तक हाेगी। वहीं तीसरे चरण में एथलेटिक्स प्रतियाेगिता 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयाेजित की जाएगी।

पंचायत से राज्यस्तर तक 6 खेलाें में स्पर्धाएं, उम्र सीमा नहीं…राजस्थान ग्रामीण ओलिंपिक में पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 6 खेलों में होगी। कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वालीबॉल व हॉकी खेल में बालक-बालिका एवं खो-खो में बालिका, शूटिंग में बालक वर्ग में स्पर्धाएं कराई जाएंगी। इसमें कोई भी खिलाड़ी पंजीयन करा सकता है। भीलवाड़ा जिले के 14 ब्लाॅक की 398 पंचायताें के खिलाड़ी पंजीयन करा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *