सौर ऊर्जा पंप योजना के तहत किसानों को मिलेगा अनुदान
सवाई माधोपुर राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत यूनिवर्सल सोलर पंप कंट्रोलर आधारित कृषि उपकरण संचालन योजना के तहत जिले में 80 लोगों को लाभ देने के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। इस योजना के तहत वे कृषक पात्र होंगे, जिसके पूर्व में स्थापित सौर ऊर्जा की गारंटी अवधि समाप्त हो गई है। सहायक निदेशक उद्यान चंद्रप्रकाश बडाया ने बताया कि इसके तहत 3 व 5 एचपी के सौर ऊर्जा पंप के यूनिवर्सल सोलर पंप कंट्रोलर पर अनुदान मिल सकेगा।
सौर ऊर्जा पंप योजना के तहत किसान द्वारा एक वर्ष में 150 दिन ही सिंचाई के लिए उपयोग में किया जाता है। जिस समय सौर उर्जा पंप का उपयोग सिंचाई में नहीं लिया जा रहा है, तब उत्पादित होने वाली ऊर्जा में किसान चेफ कटर, आटा चक्की, मिनी कोल्ड स्टोरेज, थ्रेसिंग, विनोइंग या फसल सब्जी सुखाने की मशीन आदि मशीनों के उपयोग में लाने के लिए अनुदान उपलब्ध कराए जाएंगे। योजना के तहत 60 प्रतिशत अनुदान एवं 40 प्रतिशत किसान की तरफ से वहन की जाएगी।