Wed. Apr 30th, 2025

ग्रामीण ओलिंपिक:क्रिकेट का क्रेज, 50% रजिस्ट्रेशन टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए, खो-खो में सबसे कम पंजीकरण

बांसवाड़ा प्रदेशभर में पहली बार ग्रामीण ओलिंपिक खेलों का आयोजन नवंबर में होने होने जा रहा है। पहले शुक्रवार तक रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन था, लेकिन देरशाम 31 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन का समय बढ़ा दिया है। प्रदेशभर में अभी तक 4 लाख 93 हजार 861 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण करवाया है, जिसमें बांसवाड़ा जिले का 14वां स्थान है, जहां सबसे ज्यादा जयपुर जिले में 30522 खिलाड़ी तो वहीं बांसवाड़ा में 14056 खिलाड़ियों ने ओलिंपिक के लिए अपना पंजीकरण करवाया है।

जिले में भी सबसे ज्यादा गढ़ी ब्लॉक में 2445 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया है। जिले में सबसे ज्यादा 7128 टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए, कबड्डी के लिए 2878 खिलाड़ियों ने और वॉलीबॉल के लिए 2567 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया है। सबसे कम पंजीकरण खो-खो में करवाया है, जिसमें केवल 351 खिलाड़ियों का ही रजिस्ट्रेशन हुआ है।

खेल अधिकारी धनेश्वर मईडा ने बताया कि अभी कुछ फार्म ऑफलाइन आए हैं, जिनको भी ऑऩलाइन किया जा रहा है। साथ ही जिले को 46 हजार खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा था, जिसमें करीब 15 हजार तक खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन पूरा होने की उम्मीद है। साथ ग्रामीण ओलिंपिक की तैयारी को लेकर 20 अक्टूबर की बैठक होगी।

गढ़ी में सबसे ज्यादा, गांगड़तलाई क्षेत्र से सबसे कम रजिस्ट्रेशन

जिले में खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के काम ग्राम पंचायत स्तर से चला था, जहां पहले ऑनलाइन ही रजिस्ट्रेशन था, लेकिन बाद में ऑफलाइन का भी आप्शन दिया था। जिले की बात करें तो सबसे ज्यादा गढ़ी ब्लॉक में 2445 खिलाड़ियों ने इस खेल में हिस्सा लेने के लिए अपना पंजीकरण करवाया है। वहीं सबसे कम गांगड़तलाई में 497 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया है।

ब्लॉक पंजीकरण गढ़ी 2445 घाटोल 2075 बागीदौरा 1896 बांसवाड़ा 1342 अरथूना 1338 तलवाड़ा 1281 सज्जनगढ़ 1138 कुशलगढ़ 894 छोटी सरवन 652 आनंदपुरी 509 गांगड़तलाई 497

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *