द्वितीय राजस्व दिवस समारोह:चुनौतियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राजस्वकर्मी-तहसीलदार का सम्मान

बूंदी द्वितीय राजस्व दिवस समारोह कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम एयू खान के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। उन्होंने राजस्व दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए राजस्वकर्मियों को और मेहनत कर राजस्व कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने राजस्व क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करनेवाले कार्मिकों को सम्मानित किया।
इनमें हिंडाैली तहसीलदार केसरीसिंह सहित 6 भूअभिलेख निरीक्षक-पटवारियों-राजस्व लिपिकों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। केसरीसिंह काे यह सम्मान राजस्व कार्यो, सहायता कार्यो, फ्लैगशिप योजनाओं का प्रभावी पर्यवेक्षण व क्रियान्वयन पर दिया गया।
हिंडौली राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने इस पर खुशी जताई। अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राकेश शर्मा, हरिनारायण सोनी, इन्द्रकुमार विजय और कलेक्ट्रेट के राजस्व कार्मिक मौजूद रहे। संचालन भूपेन्द्र शर्मा ने किया।
केशवरायपाटन. राजस्व दिवस पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले राजस्व विभाग के कर्मचारियों को एसडीएम कार्यालय में समारोह कर एसडीएम बलवीरसिंह चौधरी ने प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। एसडीएम ने कहा कि प्रथम प्रधानमंत्री ने काश्तकारी अधिनियम को आज के ही लागू कर खेतीहर किसानों को भू-स्वामी घोषित किया था। तहसीलदार रामसहाय ने कहा कि तहसील में राजस्व रिकार्ड ऑनलाइन होने से कार्य को गति मिलेगी।