मौसम में आने लगा बदलाव:तेज धूप और गर्मी से हाल-बेहाल, रात को गुलाबी सर्दी शुरू, अधिकतम 37.8 और न्यूनतम तापमान 21.7 दर्ज
बाड़मेर में मानसून जाने के बाद मौसम में बदलाव आना शुरू हो गया है। दरअसल, अभी भी दिन में तेज धूप के कारण गर्मी हाल बेहाल कर रही है, लेकिन रात को राहत मिल रही है। दिन और रात के तापमान में 16 डिग्री का अंतर है। रात को गुलाबी ठंड पड़ना शुरू हो गया है।
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से बाड़मेर में दिन व रात के तापमान में अंतर ज्यादा है। बुधवार को पूरे प्रदेश में रात और दिन का सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में दर्ज किया गया था। बुधवार को पारा अधिकतम 38.0 और न्यूनतम पारा 25.0 दर्ज किया गया था। वहीं शुक्रवार को अधिकतम तापमान 37.8 और न्यूनतम पारा 21.7 दर्ज किया गया।
बाड़मेर ग्रामीण इलाकों में गुलाबी ठंड पड़नी शुरू हो गई है। ग्रामीण घरों से बाहर सोते थे जो अब घरों और ढाणियों के अंदर सो रहे हैं। वहीं, बाड़मेर व बालोतरा में रात को लोग कूलर व एसी को बंद करके सो रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक जब भी मानसून विदा होता है तो आसमान साफ होने से तेज धूप आती है और दिन का पार बढ़ता है। वहीं रात के तापमान में गिरावट होती है।