विधानसभा उप चुनाव:धरियावद में 3 साल में 9248 मतदाता नए जुड़े
धरियावद विधानसभा उप चुनाव के तहत इस बार 302 मतदान केंद्र सहित 26 सहायक मतदान केंद्र पर आगामी 30 अक्टूबर को मतदान होगा, जिसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा एवं निर्वाचन अधिकारी एसडीएम रामचन्द्र खटीक के नेतृत्व में मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
आगामी मतदान को लेकर 7 प्रत्याशी जिसमें भाजपा, कांग्रेस, बीटीपी, भाकपा माले, बहुजन मुक्ति पार्टी सहित निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके लिए 2 लाख 57 हजार 442 मतदाता मतदान करेंगे। कुल मतदाताओं में से 1 लाख 29 हजार 892 पुरूष मतदाता एवं 1 लाख 27 हजार 546 महिला मतदाता इस बार मतदान करेंगे। अगर विगत चुनाव में देखा जाए तो वर्ष 2018 में 2 लाख 48 हजार 194 मतदाताओं में 1 लाख 25 हजार 244 पुरुष एवं 1 लाख 22 हजार 947 महिला मतदाता थीं।
वही वर्ष 2013 चुनाव के दौरान 2 लाख 15 हजार 844 मतदाताओं में से 1 लाख 10 हजार 77 पुरुष एवं 1 लाख 5 हजार 716 महिला मतदाता थीं। वर्ष 2008 में 1 लाख 86 हजार 115 मतदाताओं में से 94 हजार 831 पुरुष एवं 91 हजार 284 महिला मतदाता थीं। प्रतिशत के अनुसार देखा जाए तो प्रत्येक विधानसभा चुनाव के दौरान बढ़ते क्रम में 20 हजार से भी अधिक मतदाता प्रत्येक चुनाव में बढ़ते जा रहे हैं।
विधानसभा उप चुनाव के तहत प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा मुस्तैदी से कार्य किया जा रहा है। 30 अक्टूबर को होने वाले मतदान शांतिपूर्वक, स्वतंत्र, निर्भिक रूप से हो सके। पर्यवेक्षकों के द्वारा भी चुनाव को लेकर समय-समय पर निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।
एसएसटी, एफएसटी, वीवीटी टीम के द्वारा लगातार क्षेत्र में जांच करते हुए वाहनों की जांच की जा रही है। कोरोना महामारी के दौरान विधायक गौतमलाल मीणा का निधन होने के कारण क्षेत्र में उपचुनाव आयोजित हो रहे हैं, जिसमें भाजपा व कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों में कांटे की टक्कर होगी।