उपचुनाव को लेकर गुलाबचंद कटारिया का बयान:कहा- वल्लभनगर में प्रत्याशी बदलने से स्थिति बदली, धरियावद में बड़े मार्जिन से जीतेंगे

जयपुर वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में भाजपा ने नए चेहरे उतारे हैं। इसी बीच, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने वल्लभनगर में नया चेहरा उतारने से बदले समीकरणों में भाजपा के कमजोर होने के संकेत दिए हैं। कटारिया बोले- ‘धरियावद सीट हम अच्छे अंतर से जीतेंगे, धरियावद लंबे समय से पार्टी की मजबूत सीट है।
वल्लभनगर में हमारा कैंडिडेट चेंज हुआ तो थोड़ा बदलाव आया है, कोशिश तो हो रही है। मैं वहां अब तक फील्ड में नहीं गया।’ वल्लभगनगर में कटारिया अपने समर्थक उदयलाल डांगी को टिकट दिलवाना चाहते थे। लेकिन पार्टी ने खेत सिंह मीणा को टिकट दिया। अब डांगी हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी से चुनाव लड़ रहे हैं। धरियावद में कन्हैयालाल की नाम वापसी पर कटारिया ने कहा- ‘अब वहां कोई संशय नहीं रह गया है।’
असल में ये हालात : भाजपा की राह किसी भी सीट पर आसान नहीं
धरियावद काे भाजपा भले ही जीता हुआ मान रही है, लेकिन वहां बीटीपी प्रत्याशी गणेशलाल मीणा भी मैदान में है। आदिवासी बेल्ट में बीटीपी का प्रभाव बढ़ा है। वहीं कन्हैयालाल की नाम वापसी से पार्टी मानकर चल रही है उन्हें फायदा होगा, लेकिन ग्राउंड पर राह आसान नहीं। पिछले दिनाें सहाड़ा में हुए उपचुनाव में लादूराम पितलिया ने भी बागी हाेकर नामांकन भरा था। बाद में पर्चा वापस लिया था लेकिन भाजपा काे इसका बड़ा फायदा नहीं हुआ था। उधर वल्लभनगर में कांग्रेस, जनता सेना, बीजेपी और आरएलपी प्रत्याशियाें के बीच घमासान मचा हुआ है।